रतलाम में MPPSC की तैयारी अब होगी बिल्कुल निःशुल्क : अभ्यास संस्थान लॉन्च कर रहा है पहला फ्री बैच, मिलेगा अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन
संस्थान के अनुसार, इस फ्री बैच में केवल 100 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक चयन परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह टेस्ट MPPSC प्रीलिम्स पैटर्न पर आधारित होगा ताकि योग्य विद्यार्थियों का चयन निष्पक्ष तरीके से किया जा सके
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है अभ्यास संस्थान। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान रतलाम में अपना पहला निःशुल्क MPPSC बैच शुरू करने जा रहा है, जो पूरी तरह से विद्यार्थियों को नि:शुल्क मार्गदर्शन और कोचिंग प्रदान करेगा।
इस विशेष बैच में पढ़ाने वाले शिक्षक स्वयं MPPSC चयनित हैं या लंबे समय से MPPSC तैयारी का अनुभव रखते हैं। उनका उद्देश्य है— योग्य लेकिन संसाधनों की कमी से जूझ रहे छात्रों को सही दिशा देना।
संस्थान के अनुसार, इस फ्री बैच में केवल 100 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक चयन परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह टेस्ट MPPSC प्रीलिम्स पैटर्न पर आधारित होगा ताकि योग्य विद्यार्थियों का चयन निष्पक्ष तरीके से किया जा सके।
मुख्य उद्देश्य
फरवरी–मार्च 2026 में प्रस्तावित MPPSC प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को एक संगठित और परिणामोन्मुख तैयारी का मंच उपलब्ध कराना।
संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कुमावत ने बताया—
“रतलाम जैसे शहर में पहली बार इस स्तर पर निःशुल्क MPPSC तैयारी का अवसर मिल रहा है। यह पहल उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए है, जो सपने तो बड़े देखते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं।”
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इच्छुक विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं —
???? रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSec-2v19f1MFiqE-xCfzROi5cNi-hzVvtMfhl70T06p_JWGEg/viewform?usp=sharing&ouid=103660890848075899340
What's Your Reaction?



