लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी : फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी का भंडाफोड़ : लोन दिलाने के नाम पर महिला समूह से भी की धोखाधड़ी : आरोपी गिरफ्तार
थाना स्टेशन रोड पर फरियादी उमेश पिता जगदीश बलावत उम्र 26 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, नागदा (उज्जैन) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी विजय सोनोने निवासी उज्जैन द्वारा “श्री मनी माइक्रो फाइनेंस कंपनी” के नाम से फर्जी कंपनी संचालित कर लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं के समूह से भारी राशि वसूली जा रही थी।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) लोन देने के नाम पर आम लोगों से धोखाधड़ी करने के मामला में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम से छोटे व्यापारी और महिला समूह से लोन दिलाने के नाम से वसूली कर रहा था।
थाना स्टेशन रोड पर फरियादी उमेश पिता जगदीश बलावत उम्र 26 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, नागदा (उज्जैन) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी विजय सोनोने निवासी उज्जैन द्वारा “श्री मनी माइक्रो फाइनेंस कंपनी” के नाम से फर्जी कंपनी संचालित कर लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं के समूह से भारी राशि वसूली जा रही थी।
फरियादी ने बताया कि वह अपने साले के फ्रूट के ठेले पर आरोपी विजय सोनोने से मिला था जहां आरोपी द्वारा आरोपी द्वारा पंपलेट के माध्यम से यह बताया कि इसका प्रचार प्रसार करना है जिससे तुम्हे महीने के 15,000 रुपए और पेट्रोल का खर्चा मिलेगा पम्पलेट में यह यह प्रचारित किया गया कि ₹1,00,000/- का लोन केवल 1% ब्याज पर उपलब्ध होगा, जिसकी 24 माह की किस्त ₹5,168/- होगी। ₹50,000/- का लोन भी 1% ब्याज पर उपलब्ध बताया गया, जिसकी 24 माह की किस्त ₹2,584/- होगी।साथ ही फाइल चार्ज व बीमा शुल्क के नाम पर अतिरिक्त राशि जमा करवाई जाती थी।
आरोपी विजय सोनोने द्वारा महिलाओं के समूह को प्रलोभन देकर उनके दस्तावेज एकत्रित किए गए तथा फाइल चार्ज व बीमा शुल्क के नाम पर राशि प्राप्त की गई। मेरे द्वारा अधिक जानकारी लेने के दौरान पाया गया कि आरोपी की कंपनी का कोई पंजीयन (Registration) नहीं है तथा यह लोगों से फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है।
जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व में घटना की जांच कर वैधानिक कारवाई करने हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर यह तथ्य सामने आए कि मनी माइक्रो फाईनेंस कंपनी नाम से कोई रजिस्ट्रेशन नही है। विजय सोनोने द्वारा फर्जी मनी माईक्रो फाईनेंस कंपनी बनाकर लोन देने के नाम पर फाईल चार्ज व बीमा चार्ज के रुपये लेकर समूह की महिलाओ के साथ कुटरचित पंपलेट, किस्त कार्ड इत्यादि दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की है। तथा पूर्व में भी इसी प्रकार माईक्रो फाईनेंस कंपनी बनाकर लोगो को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की धोखाधड़ी योजना को असफल किया।
आरोपी विजय कुमार पिता लक्ष्मण राव सोनोने उम्र 54 साल निवासी रामी नगर थाना नीलगंगा उज्जैन, हाल मुकाम अरिहंत नगर गोमट गिरी थाना गांधीनगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 771/2025 धारा 318(4), 338, 336(3) भारतीय न्याय संहिता में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार पिता लक्ष्मण राव सोनोने उम्र 54 साल निवासी रामी नगर थाना नीलगंगा उज्जैन, हाल मुकाम अरिहंत नगर गोमट गिरी थाना गांधीनगर इंदौर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दस्तावेज, पंपलेट, किस्त डायरी, रजिस्टर, खाली एवं भरे हुए फार्म, कंप्यूटर सिस्टम (सीपीयू, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस), प्रिंटर, धोखाधड़ी से प्राप्त नगदी राशि ₹1,21,000/- सहित कुल कीमती लगभग ₹2,00,000/-
इस कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री अनिशा जैन, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक स्वराज डाबी, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक हेमन्त परमार, मुकेश चौहान, कुलदीप सिसोदिया, आरक्षक अनिल सोलंकी एवं लोकेन्द्र सोनी की विशेष भूमिका रही।
What's Your Reaction?



