भोपाल: गृहमंत्री अमित शाह ने फिर कराया कैलाश विजयवर्गीय के कद का अहसास : शाह और विजयवर्गीय की अचानक मुलाकात : भोपाल के स्टेट हैंगर पर हुई दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत
गृहमंत्री शाह ने स्टेट हैंगर पर अचानक से विजयवर्गीय को बुलाया जिस पर इंदौर के लिए निकले कैलाश विजयवर्गीय वापस भोपाल लौटे और स्टेट हैंगर पर हुई गृहमंत्री शाह और विजयवर्गीय के बीच एयरपोर्ट पर 20 मिनट बंद कमरे में चर्चा हुई

भोपाल (प्रकाशभारत न्यूज) ग्लोबल इन्वेस्टर मीट शिरकत करने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मप्र के आला नेताओं को बता दिया कि प्रदेश में उनके सबसे प्रिय और विश्वसनीय नेता कैलाश विजयवर्गीय ही हैं ।
इन्वेस्टर मीट में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जब वापस दिल्ली जाने लगे तब तक धुरंधर नेता मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की लिए निकल चुके थे । तभी गृहमंत्री ने मंत्री विजयवर्गीय का पूछा, जानकारी मिली के मंत्री इंदौर के लिए निकल गए। गृहमंत्री शाह ने स्टेट हैंगर परअचानक से विजयवर्गीय को बुलाया जिस पर इंदौर के लिए निकले विजयवर्गीय वापस भोपाल लौटे और स्टेट हैंगर पर हुई गृहमंत्री शाह और विजयवर्गीय के बीच करीब 20 मिनट बंद कमरे में चर्चा हुई।
वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में शामिल होने आए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी यह कह कर हलचल पैदा कर दी कि 2014 मुझे मुख्यमंत्री बनवाने में कैलाश विजयवर्गीय का ही योगदान था और हरियाणा में किसी ने सोचा भी नहीं था कि भाजपा की सरकार बन सकती है। प्रदेश के प्रभारी विजयवर्गीय के कौशल ने ही हरियाणा में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया और हम सरकार बन सके।
इन दोनों ही नेताओं के सार्वजनिक रूप से प्रदेश के आलाकमान और सरकारों को बता दिया कि कैलाश विजयवर्गीय का कद दिल्ली में बहुत ऊंचा है।
What's Your Reaction?






