शौक नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है : 21 सूत्रीय मांगों पर लेकर श्रम संगठनों की संयुक्त समिति दिया धरना : प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इस हड़ताल में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ, आशा उषा संघ आगनवाड़ी सहायिका संघ, आयकर महासंघ इप्का केमिकल संघ, इंटक सीटू, जीवन बीमा यूनियन द्वारा प्रेस क्लब पर एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी कर केन्द्र सरकार के प्रति विरोध दर्ज किया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के तत्वाधान में 21 सूत्रीय मांगों पर लेकर रतलाम शहर की समस्त ट्रेड यूनियनों द्वारा एक धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के पश्चात सभा का आयोजन किया गया।
इस हड़ताल में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ, आशा उषा संघ आगनवाड़ी सहायिका संघ, आयकर महासंघ इप्का केमिकल संघ, इंटक सीटू, जीवन बीमा यूनियन द्वारा प्रेस क्लब पर एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी कर केन्द्र सरकार के प्रति विरोध दर्ज किया , शौक नहीं मजबूरी है ये हड़ताल जरूरी है। चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो।साझा संघर्ष तेज करो ।। तुम सब देख लो हम सब एक है। जैसे नारों से परिसर गुंजायमान था इसके पश्चात ज्ञापन श्री ऋषभ ठाकुर को सौंप।
सभा को संबोधित करते हुए कॉम आई एल पुरोहित ने कहा केंद्रीय कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप बताया एवम् कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिकों के हितों पर कुधरघाट कर रही है,। इंटक काउंसिल के भवरसिंह ने कहा कि वर्तमान सत्ताधीश पूंजीवादी शक्तियों को बढ़ावा दे रही है इस कारण श्रम जगत में रोष व्याप्त है आज की हड़ताल इसी का परिणाम है। सभा को श्रम संगठनों की संयुक्त समिति अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नियोक्ताओं द्वारा मनमाने ढंग से दैनिक वेतन भोगियों एवम् श्रमिकों के वेतन कटौती की जा रही है श्रमायुक्त के आदेश के बावजूद भी ठेकेदारों द्वारा तय भुगतान नहीं किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति द्वारा कॉम हांसी शिवानी, कॉम एच एन जोशी का सम्मान रसीद खान , एम एम एल नागावत ने किया।सभा को भोपाल से आए कॉम जसविंदर सिंघ,मीनाक्षी गौर , कृष्णा सोनगरा, चरणसिंह , कीर्ति शर्मा ने भी संबोधित किया।सभा का संचालन अभीषेक जैन ने आभार निखिल मिश्र ने किया
What's Your Reaction?






