शांतिनिकेतन कॉलोनी के सुने मकान में लाखों की चोरी : चोरों ने आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ : परिवार के साथ गए थे गांव
झाबुआ जिले के जामली के में रहना वाले मनीष जैन व्यापार करने के लिए रतलाम रहते थे कुछ माह पूर्व ही शांतिनिकेतन कॉलोनी में अपना नया मकान बनाया था। रविवार की शाम कोअनीश जैन परिवार सहित आपने गाँव जामली गया था
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के दीनदयाल थाना क्षेत्र के शांतिनिकेतन कॉलोनी में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
झाबुआ जिले के जामली के में रहना वाले मनीष जैन व्यापार करने के लिए रतलाम रहते थे कुछ माह पूर्व ही शांतिनिकेतन कॉलोनी में अपना नया मकान बनाया था। रविवार की शाम को मनीष जैन परिवार सहित आपने गाँव जामली गए थे।
आज मंगलवार के सुबह 08.30 बजे करीब मोबाईल पर पडोस के रहने वाली अनिता जैन ने फोन कर जैन को बताया कि आपके मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। रतलाम अपने घर शांतिनिकेतन आने पर देखा कि घर के दरवाजे का नकुचा टुटा हुआ था। घर में अंदर जा कर देखा तो घर कि अलमारी के दरवाजे टुटे हुऐ थे चोरों ने जैन के यहां से आठ चुडी, चार पाटली सोने के कुल दो शोभासेट, एक सोने का मंगलसुत्र, हार सेट एक, कान के टप्स तीन जोड, सोने के सिके दो नग, कन्दौरा एक नग सोने का, लेडिस चैन एक सोने कि, जेंट्स चैन एक नग सोने कि, अन्गुठी पाँच नग सोने की, नाक के काटे पाँच नग सोने के, सोने कि माखी एक, मुर्की कुल चार नग सोने की, एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का नोट एक डिब्बे में चांदी का सामान, तागली एक नग चांदी की नगदी करीबन 54000/- हाथ साफ कर दिया।
मनीष जैन ने पड़ोसी धर्मेंद जी भण्डवारीया को साथ लेकर थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
What's Your Reaction?



