टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग विभाग अधिकारी द्वारा शिर्डी वाले साईबाबा के लिए कहे गए आपत्तिजनक शब्दों का शिवसेना ( एकनाथ शिंदे ) ने किया विरोध : अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग : मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन मे बताया गया की शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं अन्य जिला पदाधिकारी रतलाम प्रमुख शांतिलाल मालवीय द्वारा शिष्टाचार भेट के दोरान रतलाम TNC अधिकारीश्री वर्मा द्वारा समस्त हिंदू समाज के आस्था के केंद्र शिर्डी साईबाबा के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही उन्हें मुसलमान बताना एवं शिर्डी साईबाबा विश्वस्त संस्थान, शिर्डी के द्वारा आतंकवाद एवं आतंकवादी गतिविधियों द्वारा पेसा देने की बात कही.....जो अत्यंत निंदनीय है

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज जिले के टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग विभाग अधिकारी द्वारा शिर्डी वाले साईबाबा के लिए कहे गए शब्दों को लेकर शिवसेना ( एकनाथ शिंदे ) ने तीखा आक्रोश जताया. शिवसेना ने इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय मे सौपा.टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग विभाग अधिकारी ने कहा की वह साईबाबा को नहीं मानते हैं
ज्ञापन मे बताया गया की शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं अन्य जिला पदाधिकारी रतलाम प्रमुख शांतिलाल मालवीय द्वारा शिष्टाचार भेट के दोरान रतलाम TNC अधिकारीश्री वर्मा द्वारा समस्त हिंदू समाज के आस्था के केंद्र शिर्डी साईबाबा के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही उन्हें मुसलमान बताना एवं शिर्डी साईबाबा विश्वस्त संस्थान, शिर्डी के द्वारा आतंकवाद एवं आतंकवादी गतिविधियों द्वारा
पेसा देने की बात कही जो अत्यंत निंदनीय है। श्री साई बाबा हिंदू थे या मुसलमान इसका किसी के पास कोई प्रमाण नहीं है किंतु सत्य यह है कि श्री साईबाबा, श्री हनुमानजी, श्री कृष्ण जी एवं श्री राम भगवान जी की जीवन पर्यंत पूजा करते थे । उनकी समाधि लेने के पश्चात उनका मंदिर बनाकर उसमें उनकी मूर्ति की पूजा एवं कांकड आरती, भोग आरती सहित शयन आरती होती है.. जो उनके हिंदू होने का प्रमाण है। हिंदू धर्म मे ही सिद्ध संतो की समाधि की पूजा होती है। जबकी मुस्लिम धर्म मे मूर्ति पूजा वर्जित है। और मजार की पूजा होती है । श्री साईबाबा अपने जीवन काल में जिस जगह रहते थे उस जगह को भी " द्वारका माई " नाम देकर संबोधित करते थे। साथ थीं शिर्डी साईबाबा विश्वस्त संस्थान द्वारा चढ़ावे की राशि से विश्व की सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र मे निःशुल्क भरपेट भोजन, चिकित्सालय, विद्यालय, संचालित किए है.. किन्तु अंधभक्त, गेर जिम्मेदार, धर्म विद्रोहि, TNC रतलाम के अधिकारि वर्मा द्वारा शिर्डी साईबाबा के संदर्भ में कहीं अपमानजनक बातों से शिवसैनिक आहत है। शिवसेना मध्यप्रदेश आपसे मांग करती है ऐसे धर्म विद्रोहि वर्मा को तुरंत उसके पद से हटा कर नौकरी से बर्खास्त किया जाए अन्यथा 10 दिन बाद शिवसेना मध्यप्रदेश अपने अंदाज में ऐसे भ्रष्ट, धर्मविद्रोही अधिकारी को सबक सिखाएगी।
What's Your Reaction?






