महिलाकर्मियों का शोषण करता था शातिर अजहर : संजीवनी क्लिनिक की महिला कर्मचारी ने रेलवे के ट्रैकमैन पर दर्ज करवाया दुष्कर्म का केस
सिफारिश पर बड़ौदा से आया था अजहर रतलाम रेलवे में ट्रैकमैन होनेबके बाद भी रतलाम के स्वास्थ्य विभाग का खुद को स्टॉफ का बताया था

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर के ओखला रोड क्षेत्र के संजीवनी क्लिनिक की महिला कर्मचारी द्वारा रेलवे के ट्रैकमैन पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। पुलिस की जांच में जल्द ऐसे चेहरे उजागर होंगे जो लव जिहादी को संरक्षण दे रहे थे।
क्लिनिक में सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम करने वाली 36 वर्षीय महिला ने आरोपी अजहर पिता अफजल खान निवासी नाहरपुरा के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है।पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि कोरोनाकाल के समय से अजहर खान को पहचानती हूं। रेप का केस आरोपी अजहर के खिलाफ दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि उसे आउटसोर्स पर वापस रखा था, लेकिन उसके सरंक्षकर्ता जांच की आग अपने पास तक आने से पहले मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। लव जिहाद का शातिर आरोपी अजहर वर्तमान में रेलवे में ट्रैकमैन है। वर्तमान में यह सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पॉथ-वे) ड्राइंग ऑफिस में अटैच है।
रेलवे में ट्रैकमैन होने के बाद भी रतलाम के स्वास्थ्य विभाग का खुद को स्टॉफ का बताया था। शातिर अजहर रेलवे में परमानेंट नौकरी पर है। इसके बावजूद इसकी दखलंदाजी स्वास्थ्य विभाग में किसी अफसर से कम नहीं है। अजहर की नौकरी बड़ौदा में ट्रैकमैन के पद पर लगी थी। अजहर का घर रतलाम में होने से रेलवे के अधिकारी हनीफ खान की सिफारिश पर अजहर को रतलाम के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पॉथ-वे) ड्राइंग दफ्तर में अटैच किया गया था। कोरोनाकाल के समय यह स्वास्थ्य विभाग में भी आउटसोर्स पर काम कर चुका था और तभी से यह कई महिलाओं को लव जिहाद में फंसाकर उनका शोषण कर रहा था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कुछ महिलाकर्मी भी इसके गिरोह में शामिल होकर क्लिनिक पर होने वाली रात्रि की पार्टी में शामिल भी रहती थी।
ये है मामला: संजीवनी क्लिनिक में कार्टून में छिप गया था अजहर
29 जून - 2025 की शाम करीब 4 बजे ऊंकाला रोड के संजीवनी क्लिनिक के ताला लगे बंद कमरे से अजहर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। इस दौरान क्लिनिक के बाहर बैठी महिला भाग गई थी। उस दिन क्लिनिक खुला था लेकिन एक कमरे पर ताला लगा था। अंदर से कुछ आवाज आ रही थी। गड़बड़ी की आशंका पर स्टेशन रोड थाने पर सूचना देकर पुलिस बुलवाई। उन्होंने ताला खुलवाया तो अंदर यह महिला कर्मचारी खड़ी थी। शक होने पर तलाशी ली तो स्टैंड के नीचे रखे पैकिंग के काम आने वाले कार्टून में अजहर छिपा मिला था। पुलिस ने उसे खींचकर बाहर निकाला और थाने ले गए।
What's Your Reaction?






