जेवीएल के श्रमिकों के बकाया 25 करोड़ का होगा भुगतान : कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल मंडल : कलेक्टर ने शीघ्र कार्रवाई के लिए एडीएम को दिए निर्देश
कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल से श्रमिकों कर्मचारियों की देय राशि की सूची बनाकर देने का कहा और शीघ्र कार्रवाई करने के लिए एडीएम को निर्देश दिए

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज ) जेवीएल के श्रमिकों के 25 करोड़ की बकाया राशि के भुगतान के लिए पूर्व विधायक पारस सकलेचा के नेतृत्व में जयंत विटामिंस संयुक्त ट्रेड यूनियन का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला ।
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में कहा कि लगभग 450 श्रमिकों कर्मचारियों के ग्रेच्युटी , बकाया वेतन , महंगाई भत्ते ,अर्जित अवकाश , एवं बोनस के 25 करोड़ लगभग रुपया बताया है । श्रमायुक्त इंदौर द्वारा सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन एवं महंगाई भत्ते , अर्जित अवकाश एवं बोनस की राशि अप्रैल 1997 से अगस्त 2018 तक की रु
पए 26.92 करोड़ की आर आर सी 21/8/2018 को जारी कर दी गई थी । इसमें से 90% राशि का भुगतान अगस्त 2018 तक का किया गया । 10% का भुगतान तथा सितंबर 2018 से जून 2025 तक का लगभग 9 करोड़ का भुगतान किया जाना शेष है । माननीय उच्च न्यायालय इंदौर की याचिका क्रमांक 4271/2016 में पारित निर्णय दिनांक 27/2/25 में जमीन के विक्रय पर लगा स्थगन खारिज़ कर दिया गया है ।
जिला प्रशासन के पास पूर्व की नीलामी से 3 करोड़ रूपया शेष रखा हुआ है , लेकिन अभी तक कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जा रहा है ।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा की श्रमिक कर्मचारी पिछले 30 वर्षों से संघर्ष कर रहे है । राशि के अभाव में , उम्र के इस सोपान पर जीवन यापन कठिन होता चला जा रहा है । लगभग एक सौ श्रमिक कर्मचारी अकाल मृत्यु के शिकार हो गए हैं । शेष श्रमिक कर्मचारियों को उनको देय राशि के प्राप्त नहीं होने पर कई समस्याओं के साथ शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ रहा है । उन्होंने कलेक्टर से कहा कि शेष राशि के आदेश के बाद भी उसका 4 माह से भुगतान नहीं होना चिंता की बात है ।
कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल से श्रमिकों कर्मचारियों की देय राशि की सूची बनाकर देने का कहा और शीघ्र कार्रवाई करने के लिए एडीएम को निर्देश दिए ।
प्रतिनिधि मंडल में जयंत विटामिंस संयुक्त ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवचंद सांखला , कमरुद्दीन काछवाया , महेंद्र राठौर , पीयूष बाफना आदि उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?






