अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट से NEET-2026 की तैयारी को नई दिशा : ऑफलाइन टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत
यह टेस्ट सीरीज़ खासतौर पर NEET Dropper और कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन की गई है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) NEET-2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम एक बड़ा अवसर लेकर आ रहा है। संस्थान द्वारा ऑफलाइन टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 से की जा रही है।
किसके लिए लाभकारी?
यह टेस्ट सीरीज़ खासतौर पर NEET Dropper और कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन की गई है।
मुख्य विशेषताएँ
आधार: अपडेटेड NCERT सिलेबस
सभी टॉपिक और कॉन्सेप्ट्स का समावेश
हर टेस्ट में प्रत्येक अध्याय से 5 NEET Favorite Questions
विद्यार्थियों की रैंक, अंक और स्पीड में सुधार पर फोकस
“Errorless Test Series” जो दक्षता बढ़ाएगी और सिली मिस्टेक्स को कम करेगी
उपलब्धता: हिंदी एवं इंग्लिश दोनों माध्यमों में
पहला टेस्ट सभी NEET Aspirants के लिए निःशुल्क
संपर्क
पूरी जानकारी और शेड्यूल के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम में संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?



