आलोट में गड़ा धन मिलने की गूंज : पुराने मकान से मिला ‘गड़ा सोना': मजदूर-ठेकेदार ने बांटे आभूषण : पुलिस जांच के घेरे में पूरा मामला : एसपी ने मांगी जांच रिपोर्ट
जब यह चर्चा रतलाम एसपी अमित कुमार के पास पहुंची तो पुलिस में इस पूरे मामले में एसडीओपी आलोट से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है कि आखिर कितना ग्राम सोना था, और कितने ग्राम सोना मिला है, और पूरे मामले कि सच्चाई आखिर क्या है
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के आलोट कस्बे में इन दोनों एक चर्चा आम है। चर्चा भी ऐसी कि हर आलोट वासी के जुबां पर एक ही बात है वह बात है गड़े धन की।
जी हां आलोट के एक पुराने मकान में मिला है गड़ा हुआ धन, पहले तो यह मामला बकायदा आलोट पुलिस के पास पहुंचा लेकिन पुलिस की इस पूरी कहानी में एंट्री होने के बाद यह मामला हवा हो गया ।
जब यह चर्चा रतलाम एसपी अमित कुमार के पास पहुंची तो पुलिस में इस पूरे मामले में एसडीओपी आलोट से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है कि आखिर कितना ग्राम सोना था, और कितने ग्राम सोना मिला है, और पूरे मामले कि सच्चाई आखिर क्या है?
दरअसल खबर है कि आलोट के जगदेवगंज क्षेत्र में पवन कामरिया के एक पुराने मकान को तोड़ने का काम चल रहा था । इसी दौरान दीवार तोड़ते समय मजदूरों को खुदाई में सोने के आभूषणों और सिक्कों से भरा हुआ एक कलश मिला था।
मौके पर मौजूद ठेकेदार ने यह डब्बा खोटे सिक्के होने का बोलकर अपने पास रख लिया। लेकिन दो-तीन दिन बाद जब मजदूरों को संदेह हुआ यह आभूषण असली सोने का था।
ठगा हुआ महसूस होने के बाद एक मजदूर रमेश प्रजापत ने बराबरी का हिस्सा नहीं मिलने से नाराज होकर मकान मालिक पवन कामरिया को गड़ा धन मिलने की जानकारी दे दी।
खबर है कि मकान मालिक पवन कामरिया ने आलोट थाने में लिखित आवेदन भी दिया जिस पर आलोट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मजदूर गौरव प्रजापत के घर से सोने के कुछ आभूषण और सिक्के भी बरामद कर लिए। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता मकान मालिक ने थाने से शिकायत भी वापस ले ली। इसके बाद पुलिस ने भी पूरे मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया।
पूरे क्षेत्र में यह जानकारी है कि इस खुदाई के दौरान करीब सवा किलो सोने के आभूषण और सिक्के मिले हैं। जिन्हें मजदूरो, ठेकेदार और जिम्मेदारों ने मिलकर बांट लिए। और शिकायत को भी हवा कर दिया।
अब जब मामला रतलाम एसपी तक पहुंचा तो एसपी अमित कुमार ने आलोट थाने के जिम्मेदारों पर नजरे तरेरी है । और एसपी ने पूरे मामले में आलोट एसडीओपी से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है। जिसमें कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?



