रात में पुलिस की सक्रियता देखने हेलमेट लगा बाइक पर निकले एसपी अमित कुमार : शहर के जाने हाल
एसपी ने स्टेशन रोड, बजाना बस स्टैंड, सैलाना बस स्टैंड के अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढाबों का भी निरक्षण किया। ढाबों के निरक्षण के दौरान लोग शराब पीते मिले

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर ने पुलिस की सक्रियता को देखने गोपनीय रूप से बाइक पर हेलमेट लगा कर एसपी अमित कुमार रात्रि में शहर के निरक्षण पर निकले। निरक्षण इतना गोपनीय था कि किसी पुलिस अधिकारी को भी खबर नहीं थी।
एसपी ने स्टेशन रोड, बजाना बस स्टैंड, सैलाना बस स्टैंड के अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढाबों का भी निरक्षण किया। ढाबों के निरक्षण के दौरान लोग शराब पीते मिले ।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बताया कि शहर में निरक्षण कर यह देखना चाहते थे कि रात्रि में पुलिस कितनी मुस्तैद है। जहां भी पुलिस के कार्यों में कमी देखी गई है वहां के थाना प्रभारी सहित बिट प्रभारी तक को कारण बताओ नोटिस दिया जाकर उचित कार्यवाही को जाएगी। और आगे भी इस तरह निरक्षण किया जाएगा जिससे पता चले कि मैदान में पुलिस कितनी सक्रिय और सजग है
What's Your Reaction?






