ग्राम दीवेल में किसान की हत्या का खुलासा : भाड़े के हत्यारों ने की थी किसान की हत्या : जमीन के मामूली विवाद बना हत्या की वजह : एसपी अमित कुमार ने किया घटना का खुलासा
विवेचना के दौरान पारिवारिक सदस्यों एवं आस पड़ोसी से पुछताछ में सामने आए कि मृतक के कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह व मृतक के परिवार का पुर्व में विवाद था। आरोपी विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत ने भाड़े के हत्यारों से मृतक हिम्मत सिंह की हत्या की सुपारी दे कर हत्या करवाई थी। आरोपी ने षड्यंत्र रचाकर आरोपी दीपक सुनेर व जसवंत उर्फ जस्सु से मृतक हिम्मतसिंह की हत्या करवाई थी।
सैलाना (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के ग्राम दीवेल में शुक्रवार रात खेत पर सो रहे किसान की हत्या खेद के सेड़े के विवाद में हुई थी। आरोपी पड़ोसी ने किराए के हत्यारों से मृतक की हत्या करवाई थी।
विवेचना के दौरान पारिवारिक सदस्यों एवं आस पड़ोसी से पुछताछ में सामने आए कि मृतक के कृषि भूमि पडोसी विजयसिंह व मृतक के परिवार का पुर्व में विवाद था। आरोपी विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत में भाड़े के हत्यारों को मृतक हिम्मत सिंह की हत्या की सुपारी दे कर हत्या करवाई थी। आरोपी ने षड्यंत्र रचाकर आरोपी दीपक सुनेर व जसवंत उर्फ जस्सु से मृतक हिम्मतसिंह की हत्या करवाई थी। षड्यंत्र करता विजय सिंह ने हिम्मतसिंह को मारने के बाद शनिवार की सुबह विजय सिंह द्वारा इसके साथियों से हिम्मतसिंह की अवस्था की जानकारी भी ली थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी षड्यंत्रकर्ता विजयसिंह पिता चतरसिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम को गिरफ्तार कर लिया हैं।दो अन्य आरोपी जिन्होंने हत्या की थी फरार है।
पूरे मामले में निरी.अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उनि आर.पी.सारस्वत इंजार्ज थाना प्रभारी सैलाना, उनि आनंद बागवान(विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, प्र.आर दिलिप देसाई, संदीप भदौरिया, आर.983 विकास पालीवाल, मुकेश घाणेवार,प्रदीप दामा, सै. दशरथ आटोरिया, आर. सतीश परमार, आर माखन सुरमा (थाना बिलपांक) सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक की मुख्य भुमिका रही ।
What's Your Reaction?



