वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर में 40 लाख रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती आशा राजीव रावत द्वारा जवाहर नगर ए कॉलोनी क्षेत्र की सीसी बैकलाइन सड़क, हरिजन बस्ती स्थित सड़क, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित सड़क का डामरीकरण, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित अंबेडकर मांगलिक हॉल के नवीनीकरण कार्य, जवाहर नगर बी कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर बगीचे की बाउंड्री वाल निर्माण, अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती स्थित सड़क का सीमेंट कांक्रीट कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर क्षेत्र में निगम महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशा राजीव रावत द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती आशा राजीव रावत द्वारा जवाहर नगर ए कॉलोनी क्षेत्र की सीसी बैकलाइन सड़क, हरिजन बस्ती स्थित सड़क, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित सड़क का डामरीकरण, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित अंबेडकर मांगलिक हॉल के नवीनीकरण कार्य, जवाहर नगर बी कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर बगीचे की बाउंड्री वाल निर्माण, अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती स्थित सड़क का सीमेंट कांक्रीट कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशा रावत, क्षेत्र के पूर्व पार्षद समाजसेवी राजीव रावत, क्षेत्र के वरिष्ठ जगदीश सूर्यवंशी, बसंती लाल निकम, जमन मुरारी, शांताराम करदे, मनोज वर्मा, मोहन कनहर, बंटी मरमट, राकेश कनहर, भारत नगरवत, अजय कुम्हार, रवि रमन, विजय परमार, संतोष लिंबोडिया, गोपी महाराज, जितेन चावंड, श्रीमती दुर्गा तलोदिया, श्रीमती कमलेश चौहान, श्रीमती हंस राठौर, श्रीमती मंजू कच्छावा, श्रीमती कमलाबाई, श्रीमती सुजाता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। जिनके द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजीव रावत द्वारा किया गया। आभार मनोज परमार ने माना
What's Your Reaction?






