रतलाम : जनसुनवाई में भड़की महिला : अधिकारियों को सुनाई खरी खरी, कहा बंद करो यह जनसुनवाई : गांव में मत्स्योद्योग सहकारी समिति का चुनाव करवाने के लिए भटक रही है महिला
महिला का नाम अमरी बाई है। वह मलवासा गांव कि निवासी है। इंदिरा मत्स्योद्योग सहकारी संस्था की सदस्य हैं। वह पिछले एक महीने से समिति मे चुनाव कराने की मांग कर रही हैं। मंगलवार को जनसुनवाई मे भी उसने यही मांग उठाई है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम कलेक्ट्रेट में आज जनसुनवाई के दौरान जमकर हंगामा हो गया । ग्रामीण महिला जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर और एडीएम के सामने उखड़ गई और अधिकारियों को जमकर खरी-खरी सुना डाली। नाराज महिला ने यहां तक कह दिया कि बंद करो यह जनसुनवाई।
महिला का नाम अमरी बाई है। वह मलवासा गांव कि निवासी है। इंदिरा मत्स्योद्योग सहकारी संस्था की सदस्य हैं। वह पिछले एक महीने से समिति मे चुनाव कराने की मांग कर रही हैं। मंगलवार को जनसुनवाई मे भी उसने यही मांग उठाई है।
दौरान महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला के साथ बदसलूकी करती हुई भी नजर आई। हालांकि जितना अधिकारी इस महिला को समझाने की कोशिश कर रहे थे यह महिला उतनी ही ज्यादा भड़क रही थी । करीब 20 मिनट तक जनसुनवाई में यह हंगामा चलता रहा ।
रतलाम शहर एसडीएम अनिल भाना और तहसीलदार ऋषभ ठाकुर महिला को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन महिला टस से मत नहीं हुई और लगातार अधिकारियों को खरी खरी सुनाती र
ही।
What's Your Reaction?



