रतलाम : उधारी के पैसे वसूलने के लिए सॉलिड फिटनेस जिम ट्रेनर का किया अपहरण : मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : थाना स्टेशन रोड का मामला : 4 आरोपी फरार
घटना अनुसार जिम ट्रेनिंग उपयोग में किया जाने वाला सप्लीमेंट्री प्रोटीन उसके द्वारा इंदौर निवासी सुमित पालीवाल पिता संतोष पालीवाल उम्र 32 साल निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर से खरीदा था जिसके 28000 रुपए उधारी बाकी थे वह जिम ट्रेनर गिरिराज वापस नहीं कर रहा था जिससे परेशान होकर इंदौर निवासी जिम ट्रेनर सुमित पालीवाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपहरण को अंजाम दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) आपनी उधारी के पैसे वसूल करने के लिए इंदौर के 5 युवकों ने फ्रीगंज स्थित नेक्सा शोरूम के ऊपर सॉलिड के जिम ट्रेनर गिरिराज पांचाल का अपहरण कर लिया था और जावरा तक ले जाकर मारपीट कर उधारी की वसूली भी की।
घटना अनुसार जिम ट्रेनिंग उपयोग में किया जाने वाला सप्लीमेंट्री प्रोटीन उसके द्वारा इंदौर निवासी सुमित पालीवाल पिता संतोष पालीवाल उम्र 32 साल निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर से खरीदा था जिसके 28000 रुपए उधारी बाकी थे वह जिम ट्रेनर गिरिराज वापस नहीं कर रहा था जिससे परेशान होकर इंदौर निवासी जिम ट्रेनर सुमित पालीवाल ने अपने साथी शानू उर्फ़ शाहनवाज, दानिश खान, राहुल, अभिषेक उर्फ बॉक्सर के साथ मिलकर एक चार पहिया वाहन से रतलाम आए और फ्रीगंज रोड स्थित नेक्सा शोरूम के ऊपर सॉलिड जिम के ट्रेनर गिरिराज पांचाल को नीचे बुलाकर जबरन गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर जावरा तरफ ले गए मारपीट की और 13800 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और रास्ते में छोड़कर भाग गए थे ।रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध पंजीबद्ध कर साइबर सेल की सहायता से आरोपी सुमित को इंदौर से हिरासत में लिया गया। अन्य 04 आरोपी फरार है एवं चार पहिया वाहन जप्त करना शेष है। चार आरोपियों की तलाश जारी है आरोपी सुमित का दिनांक 26 सितंबर तक पुलिस रिमांड लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी श्री राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने सुमित पालीवाल पिता संतोष पालीवाल उम्र 32 वर्ष निवासी करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर को गिरफ्तार कर लिए। बाकी से 4 आरोपी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
प्रकरण में उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला आरक्षक 812 लोकेंद्र सोनी हर्षल शर्मा थाना स्टेशन रोड रतलाम की सराहनीय भुमिका रही।
What's Your Reaction?






