रतलाम : जावरा में बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव : मचा हड़कंप, आंखो मे जलन और आंसू आने से हुआ गैस रिसाव का खुलासा : पुलिस प्रशासन मौके पर :गैस लीक वाल को करवाया बंद :रात 3 बजे एसपी अमित कुमार ने जावरा पहुंचकर किया निरीक्षण
जावरा के आंटिया चौराहा स्थित पोरवाल फैक्ट्री की बीती रात कि यह घटना है। सूचना पर ताबड़तोड़ आसपास के घरों को खाली करवाया गया । प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स की मदद से गैस लीक वाल को बंद करवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के जावरा में आईस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के मजदूर काम छोड़कर भाग गए। वही फैक्ट्री के पास नाइट वॉक कर रहे पुलिस कर्मियों की आंखों में जलन और आंसू आने लगे तो पूरी घटना का खुलासा हुआ ।
जावरा के आंटिया चौराहा स्थित पोरवाल फैक्ट्री की बीती रात कि यह घटना है। सूचना पर ताबड़तोड़ आसपास के घरों को खाली करवाया गया । प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स की मदद से गैस लीक वाल को बंद करवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है ।
वहीं आसपास के क्षेत्रो से फायर ब्रिगेड बुलवाकर प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी करवाया । जिससे स्थिति नियंत्रण में हुई है। और गैस का असर कम हुआ।
घटना कि सूचना पर रतलाम एसपी अमित कुमार, जावरा एसडीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया है।
रतलाम से भी उधोग विभाग के अधिकारियों को बुलवाया गया है। आज उज्जैन से प्लांट शिफ्टिंग के लिए टीम भी आएगी
What's Your Reaction?






