गोधरा लॉबी को वर्किंग देने के विरोध मे गेट मीटिंग कर जताया आक्रोश : वेरे मजदूर संघ एवं एम्प्लोयीज यूनियन का मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर संयुक्त प्रदर्शन
गेट मीटिंग मजदूर संघ मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर ने सम्भोधित कर कहा की सुरक्षित रेल संचालन के लिए प्रतिबद्धद्ध रनिंग स्टॉफ इतने दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहा है किन्तु रेल प्रशासन का ध्यान नहीं देना कर्मचारियों को आक्रोषित कर रहा है इसके अतिरिक्त रनिंग स्टॉफ के प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं के प्रति भी रेल प्रशासन उदासीनता दिखा रहा है जो की ठीक नहीं है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) बड़ोदा मण्डल की गोधरा लॉबी के क्रू एवं गार्ड को रतलाम मण्डल के क्षेत्र मे वर्किंग देने के विरोध मे रतलाम मण्डल का रनिंग स्टॉफ वेरे मजदूर संघ एवं वेरे एम्प्लोयीज यूनियन के संयुक्त बैनर तले विगत 16 दिनों से रतलाम एवं उज्जैन मे प्रदर्शन कर रहे है रतलाम मण्डल मुख्यालय पर बुधवार को दोनों संगठनों द्वारा सयुंक्त रूप से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष दोपहर मे गेट मीटिंग आयोजित कर भारी संख्या मे रनिंग स्टाफ जिसमे लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट, ट्रेन मैनेजर की उपस्थिति मे प्रदर्शन कर एवं रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर आक्रोश जताया एवं एक मात्र मांग गोधरा लॉबी की वर्किंग को रतलाम मण्डल मे तुरंत बंद करने की मांग दोहराई l
गेट मीटिंग मजदूर संघ मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर ने सम्भोधित कर कहा की सुरक्षित रेल संचालन के लिए प्रतिबद्धद्ध रनिंग स्टॉफ इतने दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहा है किन्तु रेल प्रशासन का ध्यान नहीं देना कर्मचारियों को आक्रोषित कर रहा है इसके अतिरिक्त रनिंग स्टॉफ के प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं के प्रति भी रेल प्रशासन उदासीनता दिखा रहा है जो की ठीक नहीं है l
यूनियन मण्डल मन्त्री मनोहर बरोठ ने गेट मीटिंग मे कहा की हमारा रनिंग स्टॉफ ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता है एवं उसी की देन है की रतलाम मण्डल की अच्छी आय होती है किन्तु ज़ब सुविधाओं की मांग उठती है तो प्रशासन मौन हो जाता है उउन्होने गोधरा लॉबी की वर्किंग को तुरंत बंद करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की बात दोहराई l मीटिंग को रनिंग ब्रांच सचिव दीपक गुप्ता, कुलदीप चौहान एवं सी डब्लू सी गौरव संत ने भी सम्भोधित किया l
गेट मीटिंग का संचालन मजदूर संघ मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने किया एवं आभार यूनियन अध्यक्ष हृदश पांडे ने मानाl इस दौरान वाजिद खान, शैलेश तिवारी,अरविन्द शर्मा,रोहित कंनौजिया, अशोक तिवारी,बेनी प्रसाद मीणा, महेश प्रजापत आदि कर्मचारी उपस्तिथ थे l उपरोक्त जानकारी मज़दूर संघ प्रवक्ता गौरव दुबे ने दी l
What's Your Reaction?






