गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तन करने की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र : प्रदेश का दूसरा सबसे गरम शहर बना रतलाम
पत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल माह में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लग रही है, लेकिन इस बार अप्रैल माह की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इसके बावजूद भी शहर और जिले में कई स्कूल दोपहर 12:00 बजे बाद तक संचालित हो रहे हैं

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) अप्रैल माह की शुरुआत में ही रतलाम में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय परिवर्तन और छोटे बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग होने लगी है। इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने भी कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल माह में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लग रही है, लेकिन इस बार अप्रैल माह की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इसके बावजूद भी शहर और जिले में कई स्कूल दोपहर 12:00 बजे बाद तक संचालित हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।
श्री जैन ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय दोपहर 12:00 बजे पूर्व करने और छोटे बच्चों के अवकाश की घोषणा करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






