रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार : कई वारदातों का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने हाल ही में ग्राम कराड़िया से भैस, पाड़ियां व बछड़ा चोरी करने की वारदात कबूल की, जिन्हें ₹80,000 में बेचने की बात भी स्वीकारी। साथ ही ₹40,000 की रकम छिपाने का खुलासा किया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा शहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो आरोपियों राजू लाल कंजर (25 वर्ष) व चंद्रपाल कंजर (26 वर्ष), दोनों निवासी झालावाड़ (राजस्थान) को इको कार सहित रंगे हाथ पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने हाल ही में ग्राम कराड़िया से भैस, पाड़ियां व बछड़ा चोरी करने की वारदात कबूल की, जिन्हें ₹80,000 में बेचने की बात भी स्वीकारी। साथ ही ₹40,000 की रकम छिपाने का खुलासा किया।
पूछताछ में आरोपियों ने जिले व आसपास के क्षेत्रों में 13 से अधिक चोरी की घटनाओं, जिनमें मोटरसाइकिल, पशु, तार व बकरियां चोरी शामिल हैं, में अपनी संलिप्तता बताई।
रतलाम, मंदसौर व झालावाड़ जिलों में अपराधों में लिप्त रहे इन आदतन अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने टीम की सराहना की और पुरस्कार देने की घोषणा की
What's Your Reaction?



