रतलाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दीपावली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर को
दीप मिलन समारोह के अंतर्गत रतलाम शहर के विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं शहर के विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को प्रातः 11 बजे से चम्पा विहार, सागोद रोड, रतलाम (म.प्र.) पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलालजी भूरिया उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री प्रताप जी ग्रेवाल (विधायक, सरदारपुर) करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष (पूर्व विधायक) श्री हर्ष विजय गेहलोत एवं शहर प्रभारी श्री राजा चौकसे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दीप मिलन समारोह के अंतर्गत रतलाम शहर के विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात् स्नेहभोज का आयोजन भी रखा गया है।
इस अवसर पर रतलाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शांतीलाल वर्मा एवं समस्त मोर्चा संगठन ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सादर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
What's Your Reaction?



