13 अप्रेल को प्रातीय पटवारी संघ के पटवारी चुनेंगे नये जिला व तहसील अध्यक्ष : राजेश भाटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
इस निर्वाचन प्रक्रिया के लिये राजेश भाटी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं राकेश बंसल, मंजू कटारा, विजय मकवाना, अशोक सोनी, विश्वास मेहता, दिनेश पाटीदार, अनवर मंसूरी, अजय चौहान, ओमप्रकाश डोडियार दावे आपत्ति से लेकर निर्वाचन प्रकिया की कार्यवाही प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के संविधान अनुरूप करेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले में प्रांतीय पटवारी संघ के नये जिलाध्यक्ष एवं सभी तहसीलों के अध्यक्षों का चुनाव लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा 13 अप्रेल को किया जायेगा ।
उक्त चुनाव में जिले के 403 पटवारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा नए पदाधिकारियों को चुनेंगे। जिसका निर्वाचन कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा
1. निर्वाचन नामावली का प्रथम प्रकाशन 7 अप्रैल 2025 को हो गया है।
2. नामावली पर दावा आपत्ति 8 अप्रैल द्वारा 2025
3. निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 9 अप्रैल 2025
4. नामांकन फार्म जमा करना व उनकी जांच 10 व 11 अप्रैल 2025
5. नाम वापस लेना व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की घोषणा 12 अप्रैल 2025
6. मतदान 13 अप्रैल 2025
7. मतगणना एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र का वितरण 13 अप्रैल 2025
. निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 7 अप्रैल को हुआ जिसमें रतलाम ग्रामीण एवं रतलाम शहर तहसील में प्रथम प्रकाशन किया गया। उक्त प्रकाशन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे।
इस निर्वाचन प्रक्रिया के लिये राजेश भाटी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं राकेश बंसल, मंजू कटारा, विजय मकवाना, अशोक सोनी, विश्वास मेहता, दिनेश पाटीदार, अनवर मंसूरी, अजय चौहान, ओमप्रकाश डोडियार दावे आपत्ति से लेकर निर्वाचन प्रकिया की कार्यवाही प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के संविधान अनुरूप करेंगे।
उक्त जानकारी जिला मिडीया प्रभारी प्रांतीय पटवारी संघ
दिग्विजय जलधारी ने दी।
What's Your Reaction?






