बीती रात महू रोड चोपाल सागर के पास घूमने गए पति पत्नी के साथ बदमाशो ने मारपीट कर लूटा: घटना में दोनो हुए घायल
फरियादी के अनुसार बदमाश उसे और उसकी पत्नी को खींचकर खेत में ले जाकर दोनों के साथ मारपीट कर पत्नी के सोने के आभूषण और नगद राशि और मोबाइल लूट लिए।

रतलाम (प्रकाशभारत) बीती रात को महू रोड चोपाल सागर के पास घूमने गए पति पत्नी के साथ बदमाशो ने लूटपाट कर मारपीट की। घटना में दोनो पति पत्नी को चोट आई हैं।
ब्राह्मणों का वास निवासी अनिल उपाध्याय आपनी पत्नि सरिता उपाध्याय के साथ मोटरसाइकिल से फोरलेन रोड़ तराफ घुमने गये थे। मांगरोल फन्टे से रतलाम के तरफ नोबल स्कुल के आगे पहुंचे थे कि पीछे से दो मोटर सायकिल पर आए बदमाशो ने फरियादी को मोटर सायकिल के सामने आपने वहां से टक्कर मार कर रोकने की कोशिश की जिससे दोनो पति पत्नी निचे गिर गये। तभी एक व्यक्ति ने फरियादी को डंडे से मारा जिससे उसके सिर में चोट लगी ओर पत्नि जोर जोर से चिल्लाने लगी जिस पर दूसरे व्यक्ति ने ने पत्नि के साथ भी पत्थर से मारपीट की आरोपियों ने दोनो को खेत को लिया तो भी खेत मे ले जाकर पत्नी के सोने के आभूषण लूट लिए और फरियादी का मोबाइल और बीस हजार रुपए भी छीन लिया।
फरियादी के अनुसार बदमाश उसे और उसकी पत्नी को खींचकर खेत में ले गए और दोनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बदमाशों ने फरियादी की पत्नी के कान से सोने की बाली, दो सोने के टॉप्स, एक खोटा मंगलसूत्र, नाक की सोने की बाली, चांदी की पायल, हाथ की खोटी चूड़ियां और उसकी जेब में रखा पर्स जिसमें 20 हजार रुपए नगद एवं जरूरी दस्तावेज और एक मोबाइल फोन लूट लिया। फरियादी के अनुसार बदमाश उनकी मोटरसाइकिल भी ले गए और कहा कि पुलिया के नीचे से बाद में मोटरसाइकिल ले लेना। फरियादी के अनुसार बदमाश वारदात के बाद खेत की ओर चले गए। दो बदमाशों ने मास्क पहन रखे थे और दो बदमाशों के चेहरे फरियादी ने सामने आने पर पहचानने की बात कही है। वारदात के बाद फरियादी और उनकी पत्नी पैदल-पैदल घटनास्थल के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर आए और वहां के कर्मचारियों से फोन लेकर डायल 100 को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस वाहन मौके पर आया और दोनों को अस्पताल ले गया। गुरुवार को फरियादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 394 एवं 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
What's Your Reaction?






