शहर में गुंडागर्दी : नाबालिग से शराब के रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू से किया हमला : आईसीयू में भर्ती
जानकारी के अनुसार, जनता कॉलोनी निवासी युवराज सिंह (17) रात करीब 11 बजे अपने परिचित के कैफे पर बैठा था। इसी दौरान जफर और उसका साथी गट्टू वहां पहुंचे और गल्ले से शराब के लिए रुपए निकालने की मांग की। जब युवराज ने इंकार किया और अभद्र भाषा का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया
रतलाम, 28 अक्टूबर (प्रकाशभारत न्यूज) औद्योगिक थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित जनता कॉलोनी में रविवार रात दो बदमाशों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे, और इंकार करने पर वारदात को अंजाम दे डाला।
जानकारी के अनुसार, जनता कॉलोनी निवासी युवराज सिंह (17) रात करीब 11 बजे अपने परिचित के कैफे पर बैठा था। इसी दौरान जफर और उसका साथी गट्टू वहां पहुंचे और गल्ले से शराब के लिए रुपए निकालने की मांग की। जब युवराज ने इंकार किया और अभद्र भाषा का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, चाकू के वार से उसके फेफड़े (लंग्स) में गहरी चोट पहुंची है। एक ऑपरेशन हो चुका है, जबकि दूसरा ऑपरेशन होना बाकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?



