परशुराम जन्मोत्सव का प्रारंभ कल से,शहर में निवासरत समस्त ब्राह्मण समाजजनों के सहयोग से श्री परशुराम युवा मंच निकालेगा भव्य वाहन रैली
रेली का शुभारंभ विक्रम विश्व विद्यालय से संगीत शास्त्र में एम ए गोल्ड मेडलिस्ट कु वंशिता पंड्या,आल इंडिया CA रिजल्ट में 47 वी रैंक प्राप्त CA आकाश जोशी व नगर की उभरती गायक कलाकार कु अवनी उपाध्याय,भगवा ध्वज दिखाकर करेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) समस्त ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव 30 अप्रैल, अक्षया तृतीया से पूर्व नगर में 3 दिन तक धूमधाम से मनाया जाएगा..जिसके अंतर्गत विभिन्न आयोजन नगर में ब्राह्मण समाज द्वारा होंगे..जन्मोत्सव की शुरुआत कल दिनांक 27 अप्रैल को श्री परशुराम युवा मंच द्वारा वाहन रैली के साथ की जाएगी,जो महलवाडा से शाम 5 बजे प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए न्यू रोड स्थित ब्राह्मण बोर्डिंग पहुंचेगी जहां भगवान परशुराम जी की आरती के साथ समापन होगा !
रेली का शुभारंभ विक्रम विश्व विद्यालय से संगीत शास्त्र में एम ए गोल्ड मेडलिस्ट कु वंशिता पंड्या,आल इंडिया CA रिजल्ट में 47 वी रैंक प्राप्त CA आकाश जोशी व नगर की उभरती गायक कलाकार कु अवनी उपाध्याय,भगवा ध्वज दिखाकर करेंगे..श्री परशुराम युवा मंच ने नगर के सभी विप्रजनों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो,रेली को सफल बनाने की अपील की है।
रेली का रूट संलग्न हे.
What's Your Reaction?






