नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमेन का 31वा राष्ट्रीय अधिवेशन 2 सितंबर से नई दिल्ली में
मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया राष्ट्रीय अधिवेशन में इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जायेगी एवं विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जायेगा
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ का दल नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवमैन के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दिनांक 2 से 4 सितंबर को करनेल सिंह स्टेडिय,नई दिल्ली में भाग लेने मण्डल मंत्री अभिलाष नागर और मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में रतलाम से रवाना होगा।
मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया राष्ट्रीय अधिवेशन में इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जायेगी एवं विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जायेगा
1)पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाये ।
2) 8वा पे कमीशन जल्द लागू किया जाये ।
3) रेलवे का निजीकरण एवं आउटसोर्सिंग बंद की जाये
4) सेफ्टी और नॉन-सेफ्टी कैटेगरी के पद भरे जायें ।
5) रेलवे में पदों के सृजन पर लगी रोक हटायी जायें ।
6) पदों को समाप्त करना बंद किया जाये ।
7) प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस से सीलिंग लिमिट हटाई जाये ।
उक्त अधिवेशन में करीबन 15,000 रेल कर्मचारी शामिल होंगे जिसमें महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, जनरल बॉडी मीटिंग एवं भव्य रैली का आयोजन किया जायेगा । रतलाम से मीटिंग में भाग लेने भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रवाना होंगे ।
What's Your Reaction?



