गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का गौरव : नन्हे चित्रकार छात्र जिष्णु दवे ने रचा इतिहास : 365 दिनों में बनाई 365 पेंटिंग्स : दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड
बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के, जिष्णु ने देशभक्ति, प्रकृति, देवी-देवता, महापुरुषों व कार्टून पात्रों पर आधारित चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10 वर्षीय छात्र जिष्णु संजय दवे ने अपनी विलक्षण कला प्रतिभा से विश्व स्तर पर नया इतिहास रच दिया है। जिष्णु ने 1 अगस्त 2024 से 1 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन एक नई पेंटिंग बनाकर कुल 365 पेंटिंग्स की श्रृंखला पूर्ण की है। इस अद्वितीय उपलब्धि को वेब बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन बुक, यूएसए बुक और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मान्यता मिली है।
बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के, जिष्णु ने देशभक्ति, प्रकृति, देवी-देवता, महापुरुषों व कार्टून पात्रों पर आधारित चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी सदस्य शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, धरम यादव व कमलेश जोशी ने जिष्णु को प्रमाण पत्र, मेडल व शील्ड प्रदान की।
जिष्णु के पिता ज्योतिषाचार्य महर्षि संजय शिवशंकर दवे ने पुत्र की लगन की प्रशंसा की। विद्यालय के सेक्रेटरी कश्मीर सिंह सोढ़ी, प्राचार्या सुनीता राठौर, प्रधान अध्यापिका पूनम गांधी तथा प्रबंधन सदस्य दलिप सिंह व जोगिंदर सिंह सोढ़ी ने जिष्णु को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?



