रतलाम में मुंबई पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: जावरा पुलिस की मदद से 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 11 जनवरी को मुंबई में 23 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान मंदसौर से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा हुआ। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आगे की जांच करते हुए 3.50 किलो एमडी ड्रग्स और बरामद की।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) मुंबई पुलिस ने रतलाम जिले में अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ठाणे पुलिस की टीम ने जावरा पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 11 जनवरी को मुंबई में 23 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान मंदसौर से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा हुआ। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आगे की जांच करते हुए 3.50 किलो एमडी ड्रग्स और बरामद की। जांच में सामने आया कि यह गिरोह मंदसौर जिले से मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।
मामले की कड़ी में एपी जादव के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की टीम मंगलवार दोपहर मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र स्थित सुरजनी गांव पहुंची। यहां से मुख्य आरोपी भय्यू लाला अपने साथियों के साथ पुलिस को देखकर जावरा की ओर फरार हो गया। इसके बाद मुंबई पुलिस ने रतलाम पुलिस से संपर्क कर संयुक्त ऑपरेशन की रणनीति बनाई।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान हुसैन टेकरी क्षेत्र से मनोहर गुर्जर निवासी सुखाखेड़ा और जाजू सुल्तान निवासी तितरोद, जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो एमडी ड्रग्स जैसा संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ है।
मुख्य आरोपी भय्यू लाला की गिरफ्तारी के लिए मंदसौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात तक पुलिस की दबिश जारी रही। पुलिस पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?



