उधारी के रुपए नहीं देने पर मामा- भांजे ने महिला को मारकर कुएं में फेका : चार दिन पूर्व कुएं में मिली थी महिला की लाश : दोनों आरोपी गिरफ्तार
आरोपी महिला के बेहोश होने पर उसे मोटरसायकल पर रखकर कुँए मे धकेल कर आ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मेमोरेंडम के आधार पर मृतिका राजुबाई के सोने चाँदी के आभुषण एवं मृतिका की चप्पल को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) चार दिन पूर्व ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुएं में मिली महिला की लाश का मामला पुलिस जांच में हत्या का निकला। पुलिस ने इस मामले में मामा- भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उधारी के रुपए नहीं देने और साथ नहीं रहने की बात पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि 17 मई को ताल क्षेत्र में कुंए से अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। जांच के दौरान परिजनो के कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
एसपी अमित कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या के आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा जांच के आधार पर संदेही शंकरलाल मालवीय एवं उसके भाणेज ईश्वर मालवीय को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई। पुछताछ के दोरान आरोपियों ने बताया कि शंकर लाल द्वारा माटिका को रुपए उधार दिए गए थे। इसके बदले वह चाह रहा था की मृतिका उसके साथ में रहे। महिला द्वारा उधार दिए रुपए देने और साथ में रहने से मना कर दिया था।
महिला ने दोनों आरोपियों को रिपोर्ट करने की धमकी भी दी। इस पर आरोपी शंकरलाल द्वारा धक्का देकर गला दबाने का प्रयास किया गया। आरोपी ईश्वर द्वारा पैर पकड कर आरोपी राजुबाई के बेहोश होने पर पहने हुए सोने चाँदी के आभुषण एवं मोबाईल निकाल लिया गया।
आरोपी महिला के बेहोश होने पर उसे मोटरसायकल पर रखकर कुँए मे धकेल कर आ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मेमोरेंडम के आधार पर मृतिका राजुबाई के सोने चाँदी के आभुषण एवं मृतिका की चप्पल को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । प्रकरण मे दो आरोपी होने से धारा 3 (5) बीएनएस की वृध्दी की गई एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल ,आरोपी शंकरलाल एवं मृतिका राजुबाई के मोबाईल की बरामदगी तथा घटना स्थल की तस्दीक एवं समुचित अनुसंधान हेतु दोनो आरोपियो का पी. आर लिया जा रहा है।
What's Your Reaction?



