आखिर क्यों चर्चा में है मनी का लाल
Kanafusi charcha Ratlam

चर्चा चौराहे की ............
कभी कभी कुछ चौराहे पर होने वाली चर्चा भी शहर का मौसम गर्म कर देती है। ऐसी ही एक चर्चा जोरों पर है की
शहर के शासकीय कार्यालय में इन दिनों मनी के लाल के चर्चे जोरों पर है।
बात कुछ इस तरह है कि विकास की छवि वाले के खास मनी अपने लाल की जमावट को लेकर मशक्कत कर रहे हैं ।
उनके एक लाल खाता बही की जांच करने के पेशे में है। इस पर मनी के लाल ने शासकीय विभाग में फरमान कर दिया कि कामकाज तो लाल ही दिखेगा।
मजबूरी में जब लाल को मौका दिया गया तो पता चला कि लाल इस काम के लायक नहीं है। इस पर संबंधित ने हाथ खड़े करके उनको नमस्ते बोल दिया।
अब मानी तो मनी ही ठहरे उन्होंने फिर से जोर लगाया कि काम तो लाल ही करेगा। लाल को काम नही मिलने से लाल बहुत लाल पीले हो रहे हैं। अब देखना हैं की मनी का लाल को मौका मिलता है के नही। शहर के हो रही इस कानाफूसी की लाल की सच्चाई क्या है ।
लेकिन अब हम पता लगाने में लगे हुए हैं कि यह मनी का लाल है कौन आपको पता लगे तो हमें भी बताइएगा वैसे धार पीतमपुर में काजू बदाम भी रतलाम से ही भेजने की व्यवस्था बनवाई जा रही है।
What's Your Reaction?






