वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजिनियर डीजल शेड रतलाम के तानाशाहीपूर्ण व्यवहार के विरोध मे मजदूर संघ की तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल प्रारम्भ : रतलाम रेल मण्डल मे औद्योगिक शांति के लिए वरि मण्डल यांत्रिक इंजिनियर डीजल का स्थानानतरण जरूरी - मण्डल मन्त्री नागर
क्रमिक भूख हड़ताल को उज्जैन एवं महूँ के रेल कर्मचारियों के साथ पेंशनर एसोसिएशन ऑफ़ रेल्वे के साथियों द्वारा लगभग 100 से अधिक रेलवे कर्मचारीयो ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) डीजल शेड रतलाम के वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर डीजल मनोज छावड़ा द्वारा डीजल शेड मे कार्यरत कर्मचारियो एवं संघ पदाधिकारियों को मानसिक प्रताड़ित करने,मजदूर संघ की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रचने,अकारण चार्जशीट देने, सी.आर.खराब करने की धमकी देने आदि गम्भीर मुद्दो के विरोध मे वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल द्वारा मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में तीन दिवसीय क्रमिक भूखहड़ताल दिनांक 27-02-2025 से 01-03-2025 तक की जा रही है l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया आज प्रथम दिवस दिनांक 27-02-2025 को प्रातः 09ः30 बजे से शाम 06ः30 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के बाहर वे.रे.म.संघ के सहायक महामंत्री बी के गर्ग,मंडलमंत्री अभिलाष नागर, मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अतुल सिंह राठौर, जे.सी. बैंक डायरेक्टर श्री वाजिद खान, सहा.मंडलमंत्री श्री महेन्द्र सिंह गौतम, डीजल शेड सचिव श्री गौरव ठाकुर, अध्यक्ष आशाराम मीणा, रनिंग शाखा सचिव दीपक गुप्ता एवं गिरीश भट्ट, जोधराज मालव आदि पदाधिकारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे है।
उक्त क्रमिक भूख हड़ताल को उज्जैन एवं महूँ के रेल कर्मचारियों के साथ पेंशनर एसोसिएशन ऑफ़ रेल्वे के साथियों द्वारा लगभग 100 से अधिक रेलवे कर्मचारीयो ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दिया l भूख हड़ताल को पूर्व मंडल मंत्री आर सी भट्ट,सहायक महामंत्री बी के गर्ग, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप बारोठिया ने सम्भोधित किया l अगले दो दिन भूख हड़ताल डीजल शेड के गेट पर रहेगी l मंडल कार्यालय में इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष बलराम बढ़गोत्या, सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल, सीडब्लूसी सदस्य गौरव संत एवं महेंद्र सिंह राठौर, शाखा सचिव संजय कुमार,रणधीर सिंह गुर्जर, मनोज खरे, अरविन्द शर्मा,नरेन्द्र सहगल,अमित चौहान, धीरज प्रजापति, अशोक टंडन,विक्रम कनिक, ओमभूषण सिंह, राजेंद्र सरोज सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






