नवागत कलेक्टर राजेश बाथम ने किया पदभार ग्रहण।
कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर बाथम ने स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए

मप्र सरकार ने 4 माह में ही कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार का तबादला कर दिया । नवागत कलेक्टर राजेश बाथम ने 11 मार्च सोमवार को रतलाम कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। श्री बाथम इसके पूर्व छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर में अपर कलेक्टर, हाउसिंग बोर्ड मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, संयुक्त आयुक्त राजस्व, अपर आयुक्त राजस्व, निर्देशक नॉलेज मैनेजमेंट तथा सेंधवा, गाडरवारा आदि स्थानों पर एसडीएम के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर बाथम ने स्थानीय कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति की दृष्टिगत अपने विभागों के लक्ष्य की पूर्ति के लिए गंभीरता से कार्य करें।
What's Your Reaction?






