एक्सप्रेस-वे (एटलेन) पर वाहनों पे फिर हुआ पथराव : ट्राला सहित कई वाहनों पर हुआ पथराव एक यात्री घायल
जानकारी के अनुसार रविवार रात में जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बायड़ी के समीप बदमाशों ने वाहनों पर पथराव किया।

रतलाम(प्रकाशभारत) मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (एटलेन) शुरू होने के बाद से हीअसुरक्षित रहा है। लगातार एक्सप्रेस वे से निकलने वाले वाहनों पर पथराव होना अब आम बात हो गई हैं ।एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग टीम का भी कही पता नही रहता। ऐसे में रोज निकलने वाले वाहन पर पत्थरबाजी होने के कारण कभी भी बड़ी घटना होने का अंदेशा है।महंगा टौल टैक्स चुकाने के बाद भी यात्रियों का सफर सुरक्षित नहीं है। एक्सप्रेस-वे पे प्रतिबंधित वाहन भी चल रहे है है जिस पर कोई रोक नहीं है जिसके कारण आयदिन हादसे हो रहे हैं। । रविवार रात एक्सप्रेस-वे पर फिर से पथराव हुआ, इसमें कई वाहनों के कांच टूट गए व एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात में जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बायड़ी के समीप बदमाशों ने वाहनों पर पथराव किया। इससे एक ट्राॅला व कुछ अन्य वाहनों के कांच टूट गए। एक वाहन में सवार 35 वर्षीय जितेंद्र पाटीदार निवासी ग्राम अमलेटा घायल हो गया। उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर शिवगढ़ थाने पुलिस मौके पर पहुंच और आसपास के क्षेत्रों में सर्चिग कर पथराव करने वालों की खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस के अनुसार जितेंद्र पाटीदार की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?






