गलती पटवारी और सरपंच की , कोटवारो की शिकायत कर ले लिए तीन लाख, रियावन स्वामित्व घोटाले के मामले में ब्लेकमेल करने की शिकायत
कोटवारो ने सोमवार को दिए ज्ञापन में कहा कि सर्वे में कोटवार का किसी तरह का हस्तक्षेप होता ही नही है। वो छोटे कर्मचारी है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब कोटवारो ने शिकायत कर्ता द्वारा उनके पक्ष में बयान देने के लिए शिकायतकर्ताओ पर ही तीन लाख लेने का आरोप लगाया। इसके लिए कोटवार संघ के साथ उन्होने एसपी और कलेक्टर को सबूत भी सौंपे। कोटवारो ने इनके खिलाफ कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। एसपी ने इस मामले की जांच जावरा एसडीओपी को सौंपी है

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम रियावन में स्वामित्व योजना को लेकर कोटवारो ने अपने विरूद्ध झूठी शिकायत करने एवं फरियादी द्वारा ही ब्लेकमेल करने के ज्ञापन दिया। इधर, दूसरे दिन पिपलोदा नायब तहसीलदार ने कोटवारो को ही निलंबित कर दिया।
ग्राम रियावन में स्वामित्व योजना में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए है। प्रथम दृद्यटया प्रशासन ने मामले में हेरफेर पाया इसकी जांच जारी है। इसी मामले में पटवारी , सरपंच सहित ग्राम के दो कोटवारो पर भी शिकायतकर्ता गौरव जैन, सुरेश धाकड़ एवं सरपंच संतोष सोनार्थी द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप लगाए गए।
कोटवारो ने सोमवार को दिए ज्ञापन में कहा कि सर्वे में कोटवार का किसी तरह का हस्तक्षेप होता ही नही है। वो छोटे कर्मचारी है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब कोटवारो ने शिकायत कर्ता द्वारा उनके पक्ष में बयान देने के लिए शिकायतकर्ताओ पर ही तीन लाख लेने का आरोप लगाया। इसके लिए कोटवार संघ के साथ उन्होने एसपी और कलेक्टर को सबूत भी सौंपे। कोटवारो ने इनके खिलाफ कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। एसपी ने इस मामले की जांच जावरा एसडीओपी को सौंपी है।
मानसिक रूप से कर रहे प्रताड़ित
कोटवारो ने दिए ज्ञापन में कहा कि गौरव जैन, सुरेश धाकड़ एवं संतोष सोनार्थी ने पहले उनके खिलाफ फर्जी शिकायत की । उसके बाद बचाने के लिए पांच लाख की मांग की। गरीब कोटवारो ने रूपए उधार लाकर उन्हे तीन लाख रूपए दिए। इसके पुख्ता सबूत भी उन्होने प्रशासन को सौंपे है। कोटवारो के मुताबिक तीनो शिकायतकर्ता बेकसूर गरीब कोटवारो को जानबुझकर बेवजह परेशान कर रहे
है।
What's Your Reaction?






