मंदिर में चोरी करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में : चोरी में दो नाबालिक भी शामिल
जांच के दौरान विधि विरुध्द दो बालक व अन्य आरोपी गोरव जटिया, गणेश उर्फ अक्कू, लोकेन्द्र उर्फ बोका एंव घनश्याम नायक को गिरफ्तार कर चुराई हुई सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये बरामद किए

रतलाम (प्रकाशभारत)थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे 20 जुलाई को माता मंदिर मोतीनगर में हुई चोरी के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जिसमे से दो आरोपी नाबालिक हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादिया वर्षा पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीनगर रतलाम के द्वारा उसके माता जी के मंदिर मोतीनगर से सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये व 7000 रूपये नगदी चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी ।
पुलिस ने अपराध कायम कर जांच में लेते हुआ पुलिस राहुल कुमार लोढा निर्देशन मे दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।
जांच के दौरान विधि विरुध्द दो बालक व अन्य आरोपी गोरव जटिया, गणेश उर्फ अक्कू, लोकेन्द्र उर्फ बोका एंव घनश्याम नायक को गिरफ्तार कर चुराई हुई सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये बरामद किए
निरीक्षक रविन्द्र दण्डोतिया, कार्य. दिनेश कुमार मावी, प्र.आर. 159 शमशुदीन, आर.478 संदीप कुमावत, आर. 702 जितेन्द्र सक्तावत, आर 788 दीपक, आर. 1132 पवन जाट, आर. 1009 सुनिल, आर.621 धीरज, आर.370 रवि शर्मा आर 651 रावजी गणावा, आर 697 प्रकाश गरवाल, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया, आऱ.1068 राजूलाल गरवाल थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा
What's Your Reaction?






