यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर मजदूर संघ ने पैदल मार्च एवं गेट मीटिंग कर जताया आक्रोश : डीजल शेड एवं डीआरएम ऑफिस की गेट मीटिंग को महामंत्री आर जी काबर ने किया सम्भोधित
इसके साथ ही एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन महामंत्री की उपस्तिथि मे रेलवे स्टेशन स्थित संघ कार्यालय से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय तक सेकड़ो रेल कर्मचारियों की भागीदारी के साथ निकाला जो दो बत्ती चौराहा होते हुए मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय पर गेट मीटिंग मे परिवर्तित हुआ
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेल्वे मेन के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतीय रेल्वे मे नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन स्किम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं रेल कर्मचारियों की 16 सूत्री मांगो को लेकर चल रहे विरोध सप्ताह के दौरान वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ रतलाम मण्डल ने संगठन के ज़ोनल महामंत्री आरजी काबर की उपस्थित मे डीजल शेड एवं मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रेल कर्मचारियों की गेट मीटिंग आयोजित कर एवं नारे बाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया l
इसके साथ ही एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन महामंत्री की उपस्तिथि मे रेलवे स्टेशन स्थित संघ कार्यालय से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय तक सेकड़ो रेल कर्मचारियों की भागीदारी के साथ निकाला जो दो बत्ती चौराहा होते हुए मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय पर गेट मीटिंग मे परिवर्तित हुआ l इसके पूर्व प्रातः 8:00 बजे डीजल शेड के गेट पर गेट मीटिंग को सम्भोधित करते हुए महामंत्री काबर ने युनिफाइड पेंशन योजना एवं आठवे वेतन आयोग को लेकर रेल कर्मचारियों को सम्भोधित किया l डीजल शेड पर मण्डल मन्त्री नागर ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वेरे मजदूर संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए वेरे मजदूर संघ द्वारा रतलाम मण्डल मे रेल कर्मचारियों के हितो के लिए किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला l
इसके पश्चात् मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्य्क्ष प्रताप गिरी द्वारा सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर संघ कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम तक विशाल पैदल रैली निकाली एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें महामंत्री आरजी काबर विशेष रूप से रैली एवं प्रदर्शन का नेतृत्व कर सम्भोधित किया l उक्त गेट मीटिंग को मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर ने भी सम्भोधित किया l प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों से रेल कर्मचारी एवं मज़दूर संघ पदाधिकारी शामिल हुए l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया दोपहर मे रतलाम लॉबी पर भी गोधरा क्रू को दिए जा रहे रतलाम मण्डल मे वर्किंग को लेकर भी मजदूर सघ द्वारा नारे बाजी कर विरोध दर्ज कराया l
What's Your Reaction?



