समस्त हिंदू समाज ने शनिवार को हुई घटना को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : पुलिस कार्यवाही पर जताया विरोध : पुलिस कर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग भी रखी
श्री गणेश पंडाल से जिन युवकों को मारते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया गया उसके खिलाफ भी अपराध पंजीकृत किया जाए घटना में हुए लाठी चार्ज में घायल राजू मईडा की मृत्यु उपरान्त उसका पोस्टमार्टम कराया बिना परिवार पर दबाव बनाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया गया है इसकी भी निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराए
रतलाम (प्रकाशभारत) शनिवार रात्रि में रतलाम नगर में हुई विभिन्न घटनाओं की निष्पक्ष जांच एवं मृतक राजू मईडा की हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हिंदू समाज का प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश से मिला और ज्ञापन सौप निष्पक्ष जांच की मांग की हैं
ज्ञापन में हिंदू समाज ने रतलाम नगर में शनिवार रात्रि में पुलिस द्वारा वास्तविक घटना को अफवाह का नाम देकर जिस प्रकार गुमराह किया गया उसकी संपूर्ण हिंदू समाज निंदा करता है।
शनिवार की रात को मोचीपुरा क्षेत्र से जब श्री गणेश जी की प्रतिमा का चल समारोह निकल रहा था तब मुस्लिम समाज द्वारा प्रतिमा पर रात्रि लगभग सात आठ बजे पत्थर फेके गए। चल समारोह में शामिल लोग मामले की शिकायत को लेकर पुलिस थाना स्टेशन रोड पहुंचे थे वहां पर थाना प्रभारी द्वारा मामला पंजीबद्ध नहीं करते हुए टालम टोल करते रहे एवं समझाइश देते रहे, इसके विरोध में थाने पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज एकत्रित हो गया था
उसके बाद बढ़ते आक्रोश को देखते हुए साधारण धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया इसके बाद लगभग 11:00 बजे थाने पर एकत्रित हिंदू समाज उकाला रोड स्थित गणेश पंडाल पर थाना प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कहने पर जा रहा था तभी हाथी खाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा घेराव कर अमानवीय एवं बर्बरता पूर्वक पैरों एवं लाठी से मारपीट की गई जिससे अनेक लोग घायल हुए एवं अनेक लोगों का खून निकला जिसकी भी सबूत उपलब्ध है इसके बाद जनसाधारण ने लाठीचार्ज का मौखिक विरोध किया, सभी गणेश पंडाल की ओर मोचीपुरा के रास्ते से बढ़ने लगे इसके बाद मोचीपुरा चौराहे पर पुलिस द्वारा अवैधानिक तरीके से रोका गया एवं मुस्लिम समाज द्वारा पथराव किया गया, जिस कारण हिंदू समाज में भगदड़ मच गई, कुछ लोग पंडाल की ओर अग्रसर हुए तथा शेष समाज जन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया इसके अलावा पंडाल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा माता बहनों को बर्बरता पूर्व घसीटा गया उसको उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास भी किया गया
निम्न विषय पर की जांच की मांग
पुलिस द्वारा मुस्लिम समाज द्वारा किए गए पथराव को नकारा गया जबकि उनके द्वारा पत्थर मारते हुए वीडियो उपलब्ध है फिर भी प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज के किसी भी व्यक्तियों पर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है जो किया जाए,
श्री गणेश पंडाल से जिन युवकों को मारते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया गया उसके खिलाफ भी अपराध पंजीकृत किया जाए घटना में हुए लाठी चार्ज में घायल राजू मईडा की मृत्यु उपरान्त उसका पोस्टमार्टम कराया बिना परिवार पर दबाव बनाकर उसका अंतिम संस्कार करवाया गया है इसकी भी निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए,
घटना के पश्चात मुस्लिम समाज द्वारा पुनः पथराव किया गया इसके वीडियो उपलब्ध है उसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जाए,
निवेदन है कि उक्त बिंदुओं की संपूर्ण निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे
ज्ञापन देने में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,महामंत्री निर्मल कटारिया, उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल,पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल ,प्रवीण सोनी राजेश कटारिया अशोक चौटाला सहित हिंदू संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे।
कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रतिनिधि मंडल को निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?



