एसपी राहुल लोढ़ा का स्थानांतरण : भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन ने पुलिस कार्यवाही का किया था विरोध : अमित कुमार बने रतलाम एसपी
घटना के बाद से ही इस मामले को ले कर बीजेपी और हिंदू संगठन पुलिस कार्यवाही पर अक्रोशित थे और इसकी शिकायत भोपाल में आला नेताओं तक को की थी

रतलाम (प्रकाशभारत) शनिवार को घटित घटना के बाद मंगलवार को हिंदू संगठनों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन सौप कर पुलिस कार्यवाही को एक तरफा बताते हुआ विरोध दर्ज करवाया था और संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
जिला अध्यक्ष उपाध्याय के साथ हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के ज्ञापन देने के कुछ ही घंटो में रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा का ट्रांसफर ऑर्डर आ गया। बताया जा रहा हैं की पुलिस की एक तरफा कार्यवाही को ले संघ ने भी भोपाल में बैठे नेताओ को आपनी नाराजगी जता दी थी। इस मामले में दोबत्ती थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली भी नाराजगी का मुख्य कारण रही है।
घटना के बाद से ही इस मामले को ले कर बीजेपी और हिंदू संगठन पुलिस कार्यवाही पर अक्रोशित थे और इसकी शिकायत भोपाल में आला नेताओं तक को की थी।
एसपी राहुल लोढ़ा को स्थानांतरण कर एसपी जीआरपी बनाया गया है,वही नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम भेजा है।
What's Your Reaction?






