अगर जी के मंदिर में निर्माण कार्य के विरोध में धरने पर बैठे सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष कोमल सिंह राठौर : प्रशासन ने रुकवाया निर्माण कार्य : सैकड़ों लोगो ने किया चौमुखा महादेव का अभिषेक
प्रशासन की जानकारी में मामला आते ही तहसीलदार राठौर मंदिर परिसर में पहुंच और निर्माण कार्य को रूकवाया।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) अगर जी के मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर विवाद की स्तिथि बन गई। श्री चौमुखा महादेव मंदिर (अगर जी का मंदिर) पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष कोमल सिंह राठौर मंदिर में हो रहे मरम्मत की जगह प्राचीन चिह्न को हटाना का विरोध करते हुआ परिसर में ही धरने पर बैठ गए
प्रशासन की जानकारी में मामला आते ही तहसीलदार राठौर मंदिर परिसर में पहुंच और निर्माण कार्य को रूकवाया।
प्रशासन से कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया अनिल झालानी,नवनीत सोनी राजेंद्र शर्मा सत्यदीप भट्ट जनक नागल रमेश व्यास राजेश दवे रमेश शर्मा मुन्नालाल शर्मा निलेश सोनी सहित सैकड़ों लोगो ने चौमुखा महादेव का अभिषेक किया बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रेमलता दवे और राखी व्यास के साथ मंदिर में मौजूद रहकर भजन,कीर्तन किए।
What's Your Reaction?






