शहर को अशांत करने का घृणित प्रयास : 13 नामजद सहित 200 पर मुकदमा दर्ज : मास्टर माइंड लखन सहित तीन गिरफ्तार
रविवार को रतलाम एसपी लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार रात गणपति प्रतिमा को लेकर आ रहे जुलूस पर पत्थर फैंकने के आरोप को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। अभी तक जांच में चिन्हित नहीं हुआ है

रतलाम (प्रकाशभारत) शनिवार रात शहर में उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालो पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ मामले को नियंत्रण में ले लिया। मामले में प्रारंभिक रूप से शहर की शांत फिजा को बिगाड़ने में मास्टर माइंड बदमाश लखन रजवानिया सहित 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 200 से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आमजन से अफवाहो से सावधान रहने एवं किसी भी प्रकार के उप्रदव के प्रयास करने पर कार्रवाही की चेतावनी दी हैं। जिनकी वीडियो फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
रविवार को रतलाम एसपी लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार रात गणपति प्रतिमा को लेकर आ रहे जुलूस पर पत्थर फैंकने के आरोप को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। अभी तक जांच में चिन्हित नहीं हुआ है, लेकिन सायबर की मदद से आसपास के तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर शनिवार रात हाथीखाना क्षेत्र में हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों सहित करीब 200 अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एसपी लोढ़ा ने बताया कि मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश जुलूस पर पत्थर फैंकने की कथित शिकायत पर पुलिस ने रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में कोई चिन्हित नहीं हुआ है परंतु जांच जारी है। यदि कोई तथ्य सामने आते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होेंने बताया कि पूरे शहर और जिले में शांति है और पुलिस बल तैनात है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और शांति भंग करने वाले मैसेज फोर्वड करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी।
बदमाश लखन के साथ इनके खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज
रतलाम एसपी लोढा ने बताया कि शनिवार रात में हंगामे के मामले में बदमाश लखन रजवानिया, काजल किन्नर, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, विजय प्रजापत, नितेश, मुकेश बंजारा, मंथन मुसले, अमन जैन, अज्जू बरगुंडा सहित अन्य तीन पर बीएनएस की धारा 189(1), 189(2), 190, 191(1), 191(3),57,324(5),296 के तहत नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा करीब 200 अन्य अज्ञात के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। फोन रिकार्ड, मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी कैमरा की फुटेज आदि के आधार पर अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
तीन बार अलग अलग घटनास्थल बताते रहे आरोपी
गणेशजी की मूर्ति पर पत्थर फैंकने के आरोप भर से शुरू हुए विवाद में फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस प्रकार की घटना की पुष्टि से इंकार कर दिया है। ये तब हुआ है जब फरियादी द्वारा तीन बार घटना स्थल बदल दिया गया हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, 'अभी तक की जांच में मूर्ति पर पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले किन्नर गुरु काजल, लखन रजवानिया समेत तीन लोगों से इस बारे में पूछताछ की गई। ये लोग हर बार अलग-अलग लोकेशन बताते रहे। क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिए हैं। उसमें पत्थर फेंकने की घटना नहीं दिखी है। मूर्ति भी खंडित नहीं हुई है। आगे जांच में कोई सबूत मिलता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया इस प्रकार से अफवाह फैलाकर शहर की फिजा खराब करने वाले सभी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






