भाई से नदी में गिरने की झूठी अफवाह फैला कर प्रेमी के साथ भागी थी काजल : हरदा में की प्रेमी से शादी
पुलिस को जांच में पूरा मामले की परत दर परत खुलती चली गई पता चला कि शुरुआत में काजल के छोटे भाई ने नदी में गिरने की कहानी गढ़ी थी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि काजल पिकअप वाहन में बैठकर चली गई थी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) थाना पिपलौदा क्षेत्र के अंगेठी बड़ौदा गांव में 21 अगस्त को छात्रा काजल परिहार के नदी में गिरने की बात झूठी साबित हुई। दरअसल, काजल गांव के ही युवक राहुल के साथ शादी करके बुधवार रात पिपलौदा थाने पहुंची।
नदी में गिरने की सूचना के बाद पुलिस ने और गांव वालों ने नदी में सर्चिंग कर काजल को ढूंढने की बहुत कौशिश की थी पर कोई पता नहीं चला था।
पुलिस को जांच में पूरे मामले की परत दर परत खुलती चली गई पता चला कि शुरुआत में काजल के छोटे भाई ने नदी में गिरने की कहानी गढ़ी थी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि काजल पिकअप वाहन में बैठकर चली गई थी। पुलिस को शुरू से ही शंका थी, क्योंकि कॉल डिटेल में काजल और राहुल के बीच लगातार बातचीत सामने आई थी। टीम उसकी लोकेशन हरदा तक ट्रेस कर चुकी थी। जांच में सामने आया कि दोनों ने हरदा के मंदिर में शादी रचा ली हे। दोनों ने मिलकर परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए यह योजना बनाई थी
नामली के पलदूना निवासी काजल परिहार रतलाम में अपने मामा के यहां रहकर कॉलेज की पढ़ाई करती थी। 21 अगस्त को वह ममेरे भाई के साथ गांव आई थी और माताजी मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय भाई ने दावा किया था कि वह नदी में गिर गई। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने तलाशी अभियान चलाया था।
काजल के पिता परमानंद परिहार ने बताया कि देर रात पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी थाने पहुंच गई है। कहा काजल ने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है।
What's Your Reaction?



