रतलाम के मोहम्मद हुसैन खान अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
3 से 14 नवंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित होने वाली आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप और 15 से 23 नवंबर 2025 तक मस्कट (ओमान) में होने वाली विश्व टीम चैम्पियनशिप एवं विश्व कप 2025 में भाग लेंगे
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतने वाले रतलाम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन खान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
वे 3 से 14 नवंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित होने वाली आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप और 15 से 23 नवंबर 2025 तक मस्कट (ओमान) में होने वाली विश्व टीम चैम्पियनशिप एवं विश्व कप 2025 में भाग लेंगे।
हुसैन वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और यह उनका लगातार दूसरा वर्ष है जब वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे राज्य और राष्ट्रीय सर्किट में एक प्रसिद्ध एवं निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मोहम्मद हुसैन खान ने अंडर-21 जूनियर नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया था और इसके बाद अंडर-21 एशियाई एवं विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन और आगामी अंतरराष्ट्रीय भागीदारी पर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI), मध्य प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (MPBSA) तथा भारतीय रेलवे ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?



