रतलाम : शहर में तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी : 3 दिनो 4 इंच बारिश : जिले में अब तक कुल 20 इंच वर्षा : धौलावाड़ डैम लबालब, एक गेट खोला गया
इस मानसून की सबसे सुंदर तस्वीर आज रतलाम के सैलाना से सामने आई है, जहां प्रकृति ने बाबा केदारेश्वर महादेव के पैर पखारे हैं। रतलाम के सैलाना स्थित केदारेश्वर महादेव का झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। रतलाम जिले में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। वही शहर को जल आपूर्ति करने वाला धौलावड़ डेम पूरी तरह से लबालब हो गया है । जिसका एक गेट भी खोला गया है।
इस मानसून की सबसे सुंदर तस्वीर आज रतलाम के सैलाना से सामने आई है, जहां प्रकृति ने बाबा केदारेश्वर महादेव के पैर पखारे हैं। रतलाम के सैलाना स्थित केदारेश्वर महादेव का झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया। दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते इस झरने ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। यह झरना अपने पूरे वेग से बह निकला है, जिसकी वजह से केदारेश्वर महादेव का मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है। मानो प्रकृति बाबा केदारेश्वर का अभिषेक करने खुद यहां आई हुई है।
What's Your Reaction?



