पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की इनसाइड स्टोरी: पुलिस का बनाया वीडियो एसपी के पहले तथाकथित यूट्यूबर्स के पास पहुंचा, पुलिसकर्मी को धमकाते हुए वीडियो हुआ था वायरल
एसपी से पहले वीडियो यूट्यूबर्स के पास पहुंचा पुलिस को प्रकरण दर्ज करने में दो दिन का समय लगा। घटना का वीडियो पुलिस कर्मी द्वारा बनाया बताया जा रहा हैं। पुलिस कर्मी द्वारा घटना का पूरा वीडियो पुलिस अधीक्षक को भेजने से पहले ही तथाकथित यूट्यूबर्स को भेज दिया

रतलाम,11जुलाई(प्रकाशभारत)। भाजपा नेता दिनेश पोरवाल पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।इसके पीछे की अपनी एक इनसाइड स्टोरी है ।
जानकारी के अनुसार गायत्री मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोगो द्वारा रोज रहवासी मकानों के बाहर गाड़ी पार्क करने के कारण रहवासी परेशान होते हैं। पर उनकी कोई सुनाई ट्रैफिक पुलिस में नही होती है। इसी परेशान के चलते दो दिनों पहले रात्रि के समय पूर्व नगर निगम अध्यक्ष द्वारा उनके घर के बाहर पार्क की वाहन में तोड़फोड़ करने और पुलिसकर्मी को धमकाने का आधा अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने भाजपा नेता एवं पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
एसपी से पहले वीडियो यूट्यूबर्स के पास पहुंचा
पुलिस को प्रकरण दर्ज करने में दो दिन का समय लगा। घटना का वीडियो पुलिस कर्मी द्वारा बनाया बताया जा रहा हैं। पुलिस कर्मी द्वारा घटना का पूरा वीडियो पुलिस अधीक्षक को भेजने से पहले ही तथाकथित यूट्यूबर्स को भेज दिया। बताया जा रहा है तथाकथित यूट्यूबर्स द्वारा की गई मांग जब पूर्व निगम अध्यक्ष ने नही मानी तब जा कर वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा , इसके बाद के घटनाक्रम में पोरवाल पर प्रकरण दर्ज हुआ।
सूत्रों की माने तो पूर्व निगम अध्यक्ष पोरवाल का मंत्री कश्यप के खिलाफ होना भी प्रकरण दर्ज होने की एक वजह हैं। जिसकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई , उस व्यक्ति ने शिकायत करने से मना कर दिया, उसके बाद पुलिसकर्मी को प्रकरण दर्ज कराना पड़ा ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बताया
पुलिस के अनुसार 08 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी से बदतमीजी करते हुए अपने हाथ में पत्थर उठाकर पास खड़े वाहन में तोड़फोड़ करते हुए दिख रहा था। जिसके संबंध में थाना डीडीनगर पर पदस्थ आरक्षक फरियादी अजीतसिह पिता दिलीपसिह चौहान 38 साल निवासी पुलिस लाइन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण
06 जुलाई को आरक्षक अजीत सिंह व सैनिक शादाब की ड्युटी शाम 6.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक सैलाना बस स्टेण्ड ,हाट चौकी क्षैत्र में थी। आरक्षक अजीतसिंह तथा सैनिक शादाब ड्युटी के दौराने रात्रि में भ्रमण कर सैलाना बस स्टेण्ड पर दुकानदारो को समय पर दुकाने बंद करवाने की समझाईश देते हुए करीबन 11.35 बजे गायत्री टाकीज रोड पहुंचे तो देखा दिनेश पोरवाल गायत्री टाकीज के बोर्ड व गेट पर पत्थर फेंक रहा था। पुलिस कर्मचारियों के द्वारा टोकने पर दिनेश पोरवाल द्वारा पुलिस कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया। आरक्षक अजीत सिंह की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड पर धारा 296,132,125,324(4),351(2)बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
What's Your Reaction?






