रतलाम : खंबे से बांधकर युवक की पिटाई : युवक की मौत : प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला : चार आरोपी हिरासत में : पुलिस जांच में जुटी
पिटाई से युवक के शरीर में गंभीर चोटे लगी है। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी शव को गांव के पास फेक कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तत्काल नामली थाना पुलिस को सूचना दी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले के मेवासा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है । मृतक का नाम आयुष मालवीय है जिसका शव आज सुबह मिला है।
खबर है कि युवक, गांव में ही किसी युवती के घर मिलने पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। मवेशी के बाड़े में बांधकर उसे जमकर पीटा गया। युवक का सिर भी मुंडवा दिया ।
पिटाई से युवक के शरीर में गंभीर चोटे लगी है। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी शव को गांव के पास फेक कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तत्काल नामली थाना पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सारे मामले कि सच्चाई सामने आ गई। घटना के ब्रांच आकर्षित लोगों ने फोरलेन पर चक्का जाम भी किया। वहीं घटना की सूचना पर रतलाम एसपी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही
है
What's Your Reaction?



