रतलाम : हाट की चौकी क्षेत्र में सड़क नहीं बनने से भड़के लोग ; रहवासियों ने किया चक्काजाम : प्रभारी आयुक्त के आश्वासन में बाद माने लोग
दरअसल कुछ दिन पहले ही नगर निगम के अधिकारियों बनाने की बात कही थी लेकिन कई दिन भी जाने के बाद भी रोड जस की तस बनी हुई है यही वजह है कि क्षेत्र के रहवासी आज भड़क गए और इन लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर के हाट की चौकी क्षेत्र में रोड नहीं बनने से आक्रोशित रहवासियों ने आज चक्काजाम कर कर दिया। खस्ताहाल सड़क से आमजन लंबे समय से परेशान हो रहे थे।
दरअसल कुछ दिन पहले ही नगर निगम के अधिकारियों बनाने की बात कही थी लेकिन कई दिन भी जाने के बाद भी रोड जस की तस बनी हुई है यही वजह है कि क्षेत्र के रहवासी आज भड़क गए और इन लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया।
चक्का जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल भाना सीएसपी सत्येंद्र गंगोरिया मौके पर पहुंचे। आक्रोशित रहवासियों से चर्चा करने के बाद जल्द रोड बनाने के आश्वासन के बाद मामले को शांत करवाया।
What's Your Reaction?






