मोहर्रम के जुलूस के दौरान करतब दिखाते समय जलाया हिंदू राष्ट्र का बैनर : आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम : 4आरोपी गिरफ्तार
उकसाने वाली इस हरकत का वीडियो भी तेजी से वायरल होना सामने आया है। जिसे देख सैलाना के लोग और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के सैलाना में बीती रात हिंदू राष्ट्र का लगा बैनर जलाने के बाद हंगामा हो गया। सैलाना के मेंन रोड पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें अखाड़े में करतब दिखाए जा रहे थे । इसी दौरान मुंह में पेट्रोल भर कर उछाला गया और बैनर को जलाया गया। जिससे आधा बैनर जल गया।
उकसाने वाली इस हरकत का वीडियो भी तेजी से वायरल होना सामने आया है। जिसे देख सैलाना के लोग और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए ।
बीती रात से ही नाराज लोगों ने सैलाना थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। सुबह जैसे ही लोगों को पूरे मामले की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग भड़क गए और घटना स्थल पर सड़क पर ही नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। सैलाना बंद करवाया गया।
हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल सैलाना में तैनात किया गया । करीब 6 घंटे तक चले इस घटनाक्रम में नाराज लोगों ने चक्काजाम कर रखा था। वही लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल चार आरोपियों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
नाराज लोगों ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने , घऱ पर बुलडोजर चलाने, उनका जुलूस निकालने की मांग की है । इसको लेकर काफी देर तक सैलाना थाने पर गहमागहमी बनी रही। वही इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है जो समय रहते बैनर जलने से रोक देती या बैनर जलने वालों को हिरासत में ले लेती तो शायद इतना बड़ा बवाल खड़ा न
हीं होता।
What's Your Reaction?






