वार्ड क्रं. 28 की जन समस्यों को लेकर रतलाम कांग्रेस सेवा दल ने किया नगर निगम पर प्रदर्शन : आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष राजनाथ यादव और कांग्रेसजनो ने आज क्षेत्र के नागरिकों के साथ नगर निगम पहुंच कर आयुक्त को समस्याओं से अवगत करवाया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम नगर निगम में वार्ड क्रं. 28 के रेहवासियों की जन समस्यों को लेकर रतलाम कांग्रेस सेवा दल ने प्रदर्शन कर आयुक्त अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष राजनाथ यादव और कांग्रेसजनो ने आज क्षेत्र के नागरिकों के साथ नगर निगम पहुंच कर आयुक्त को समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें मुख्य रूप से पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अनुदान राशी 2.5 लाख दिलाने, क्षेत्र में व्यापत भयंकर गंदगी, किचढ़ एवं पेयजल, बंद पढ़े ट्यूबवेल, प्रकाश व्यवस्था, एवं सर्वे में पट्टा हितग्राहियों के जो नाम छुट गये है उनको पट्टे दिलाने है ।
शहर सेवा दल के प्रदर्शन एवं ज्ञापन में रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतीलाल वर्मा एवं उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, यास्मीन शैरानी, मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रांतीय महासचिव रजनीकांत व्यास, कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रतलाम (शहर) राजनाथ यादव, जिला सेवा दल अध्यक्ष किशनलाल गौसर, पार्षद प्रतिनिधि शाकिर खान एवं वार्ड नं. 28 के रहवासीगण, युसूफ मन्सूरी, राजू खान, काजल डामोर, अनिता बैरागी, जमुना बाई, रानी पठान, गोपाल तिवारी, अंसार भाई, जिया भाई, बदरीलाल, मुन्ना टैंकर, अशफाक चाचा, पवन राव, मोहब्बत भाई आदि की उपस्थिती थे।
What's Your Reaction?






