रतलाम : महापौर और निगम आयुक्त ने किया लक्कड़ पीठा रोड का निरीक्षण : पुराने मकानों के हिसाब से तय होगी सेंट्रल लाइन, 18 मीटर चौड़ी रहेगी सड़क
रहवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महापौर प्रहलाद पटेल और निगम आयुक्त अनिल भाना ने कहा कि यदि नागरिक चाहें तो पूरी लाइन को एक सीध में लाया जाएगा
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़ ) लक्कड़पीठा रोड निर्माण को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल एवं निगम आयुक्त अनिल भाना ने मंगलवार को इंजीनियरों और निगम अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान रोड की चौड़ाई एवं मकान तोड़े जाने को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों से विस्तार से चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने आपत्ति जताई कि वर्तमान में 18 मीटर सड़क चौड़ाई के नाम पर जिन निर्माणों को तोड़ा जा रहा है, उससे कई ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है जिनके मकान आगे तक बढ़े हुए हैं। वहीं, जो पुराने और तय सीमा में बने मकान हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रहवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महापौर प्रहलाद पटेल और निगम आयुक्त अनिल भाना ने कहा कि यदि नागरिक चाहें तो पूरी लाइन को एक सीध में लाया जाएगा। इसके लिए सड़क की सेंट्रल लाइन का निर्धारण दोनों ओर स्थित पुराने मकानों के आधार पर किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार के पक्षपात की गुंजाइश नहीं रहेगी।
18 मीटर सड़क चौड़ाई को लेकर उठी आपत्तियों पर निगम आयुक्त अनिल भाना ने स्पष्ट किया कि यदि भवन निर्माण अनुमति और रजिस्ट्री के दस्तावेजों के आधार पर माप किया गया, तो कई मकान तय सीमा से अधिक पाए जाएंगे और उन्हें कई फीट तक हटाना पड़ेगा।
महापौर और निगम आयुक्त ने लक्कड़पीठा पुलिया से लेकर बाजना बस स्टैंड क्षेत्र तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट है कि सड़क की चौड़ाई 18 मीटर ही रहेगी, लेकिन मकानों की कटाई और सेंट्रल लाइन के निर्धारण को लेकर अंतिम निर्णय अभी बाकी है।
“वर्तमान में जो पुराने मकान अंदर हैं, उनकी वजह से सामने वाले मकानों को फायदा मिल रहा है। अब दोनों ओर के पुराने मकानों के आधार पर सेंट्रल लाइन तय की जाएगी। सड़क 18 मीटर की ही रहेगी, लेकिन फुटपाथ और चौड़े होंगे। नागरिकों की पार्किंग उनके एमओएस में ही होनी चाहिए। आगे चांदनी चौक रोड निर्माण में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नजूल की जमीन पर बने ओटले और अवैध निर्माण भी जांच के दायरे में हैं।”
— प्रहलाद पटेल, महापौर
What's Your Reaction?



