रतलाम: आलोट विधायक प्रतिनिधि का शव मिला सड़क किनारे : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : पुलिस अधीक्षक ने की एसआईटी गठित
मृतक के बेटे अजय धाकड़ ने मीडिया को बताया कि पिता सोमवार शाम जावरा गए थे। रात को कॉल कर कहा था गेहूं की ट्रॉली भरकर रखना। सुबह रतलाम मंडी चलेंगे। रात 11.10 बजे सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) बीती रात जिले के आलोट में विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय के विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़का शव सड़क किनारे मिला। प्रथमदृष्टि में मामला दुर्घटना का लग रहा है पर परिजनों को हत्या की आशंका होने पर इसकी जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने एसआईटी गठित की है। घटना के बाद सुबह ग्रामीणों ने शव सरसों थाने के बाहर रख विरोध भी किया।
मृतक के बेटे अजय धाकड़ ने मीडिया को बताया कि पिता सोमवार शाम जावरा गए थे। रात को कॉल कर कहा था गेहूं की ट्रॉली भरकर रखना। सुबह रतलाम मंडी चलेंगे। रात 11.10 बजे सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके पहले वह बड़ावदा के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ के बर्थडे पार्टी में गांव उपलई में रुके थे।
बेटे ने बताया पिता का गांव के दो लोगो से मंदिर की सरकारी खेती की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस में भी केस दर्ज कराया था। बेटे ने इसको लेकर हत्या का शक जताया है।
रोड पर था मिट्टी का ढेर
कन्हैयालाल लाल धाकड़ का शव सरसी और केरवासा के बीच रोड पर मिला था। जिस जगह शव मिला वहां मिट्टी का ढेर भी था। उनकी बाइक वहीं पर गिरी हुई थी। यह भी सम्भावना जताई जा रही है कि यह दुर्घटना भी हो सकती है। मंगलवार सुबह मृतक का पीएम कर परिजनों को सौंपा।
मंगलवार सुबह घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड ने भी पहुंच कर सर्चिंग की। एएसपी राकेश खाखा भी जावरा पहुंचे। एसपी अमित कुमार ने बताया घटना के जांच के आदेश दिए है। एसआईटी बनाई है। सारे पहलुओं की जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?






