आज जवाहर मल्लखंब ग्रुप ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के दूसरे राउंड में, रतलाम का गौरव बढ़ाने उतरेगा दल
मल्लखंब खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जवाहर व्यायामशाला के संचालक वैभव जाट, गौरव जाट, सचिव राजीव रावत सहित सभी सदस्यों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) रतलाम के लिए गर्व का क्षण एक बार फिर सामने आया है। देश के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित टैलेंट शो India’s Got Talent के दूसरे राउंड “आर या पार” में रतलाम का जवाहर मल्लखंब ग्रुप अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करने जा रहा है। यह राउंड नॉकआउट होगा, जिसके बाद सेमीफाइनल के लिए चयन किया जाएगा।
मल्लखंब खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जवाहर व्यायामशाला के संचालक वैभव जाट, गौरव जाट, सचिव राजीव रावत सहित सभी सदस्यों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
यह भव्य प्रस्तुति 14 दिसंबर, रविवार, रात्रि 9:30 बजे Sony TV पर प्रसारित होगी।
मल्लखंब की अद्भुत कला, शक्ति, संतुलन और बेहतरीन टीमवर्क का संगम दर्शाने वाले इस दल का नेतृत्व जितेन्द्र सिंह राणावत कर रहे हैं। उनके निर्देशन में टीम देश-विदेश के कई मंचों और टीवी शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है और अब राष्ट्रीय मंच पर रतलाम का नाम नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है।
टीम के प्रमुख सदस्य:
अर्जुन सिसोदिया, दीपक सोलंकी, यज्ञेश व्यास, राहुल पांचाल, पुनीत पांचाल, अंश सोलंकी, मयूर पाल, शशांक राठौर, युवराज पाटीदार, हीना डागर, रैना शर्मा, एकता सोलंकी, श्रुति गुप्ता, श्रद्धा जाधव एवं डिंपल शर्मा शामिल हैं।
सभी कलाकार कठिन अभ्यास, अनुशासन और अदम्य जज़्बे के साथ मंच पर उतरेंगे। टीम का उद्देश्य भारत के पारंपरिक खेल मल्लखंब को आधुनिक और आकर्षक रूप में नई पीढ़ी व पूरे देश के सामने प्रस्तुत करना है।
रतलाम के सभी नागरिकों से अपील है कि 14 दिसंबर, रात्रि 9:30 बजे Sony TV अवश्य देखें और अपने शहर की इस प्रतिभाशाली टीम का उत्साह बढ़ाएं।
What's Your Reaction?



